Home सुर्खियां Chhattisgarh (Impressi) Rape Case Details | इंप्रेसी कौन थी और ट्विटर पर...

Chhattisgarh (Impressi) Rape Case Details | इंप्रेसी कौन थी और ट्विटर पर #JusticeForImpressi ट्रेंड क्यों कर रहा है?

नमस्कार दोस्तों, जैसे कि आप सभी को मालूम है देश के किसी ना किसी कोने से हमे दुष्कर्म के मामलों की खबरें सुनने को मिलती हैं, कई बार दुष्कर्म में छोटी बच्ची, बालिका, महिला को हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाता है। जिसके बाद उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतरते हैं और प्रोटेस्ट करते हैं। ताकि अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले और उनको पीड़िता को इंसाफ मिल सके। लेकिन इसके बावजूद हमारे देश की कानून व्यवस्था इतनी पिछड़ी हुई है, की इतना सब होने के बावजूद भी आरोपियों को फांसी की सजा नहीं मिलती, जिसके आरोपियों के हौसले बुलंद होते है, और आये दिन हमे दिल्ली की निर्भया जैसे केस देखने को मिलते है, और अब इसी प्रकार का एक मामले निकल कर आया है, जी हां हम बात कर रहे है Chhattisgarh Rape case यानि Impressi Rape Case के बारे में।

बलात्कार (Balatkariyo) पर शायरी स्टेटस कोट्स | Stop Rape Quotes Shayari Status Poster Images in Hindi

Chhattisgarh (Impressi) Rape Case Details | Who was the Impressi and why is #JusticeForImpressi trending on Twitter? | Name of the accused Sabeerr Ali, aka Baba Khaan

Chhattisgarh Rape Case | Impressi Rape Case

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिले के नगर पंचायत जरही स्थित ऊर्जा नगर कॉलोनी में एक 12वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। ऊर्जा नगर की एक कॉलोनी में एक परिवार रहता है, माता पिता, एक लड़की, और उसका छोटा भाई। लड़की का नाम इम्प्रेसी (Impressi) था, जो की 12वीं क्लास में पढ़ती थी, इन दिनों लड़की की परीक्षा चल रही थी, छोटो भाई नादान है जो अपने घर के भर अक्सर खेला करता था। जिस दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया उस दौरान माता-पिता बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में गए थे।

पीड़िता लड़की का नाम इम्प्रेसी (Impressi) है, वह उस दिन एग्जाम दे कर अपने घर आई थी। जैसे ही वह घर में प्रवेश करती है, उसके पीछे-पीछे एक “मुस्लिम समाज का लड़का” उसके घर में पीछे वाले गेट से घुस जाता है। लड़का लड़की से कहता है की तुम राजू नाम के लड़के से अपने संबंध खत्म करदो। इसके बाद इम्प्रेसी (Impressi) और मुस्लिम लड़के के बिच खींचा-तानी शुरू हो जाती है, इसी दौरान मुस्लिम लड़के की नियत फिसल जाती है और वह उसके साथ दुष्कर्म करता है।

बलात्कार (Balatkariyo) पर शायरी स्टेटस कोट्स | Stop Rape Quotes Shayari Status Poster Images in Hindi

मुस्लिम आरोपी पीड़िता Impressi से कहता है की अगर तुमने यह सब किसी को बताया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा, लेकिन Impressi कहती है मैं यह सब को बता दूंगी। इसके बाद मुस्लिम युवक Impressi का गला दबा देता है, उसकी जान ले लेता है। अपनी काली करतूतों को छुपाने के लिए युवक लड़की को फांसी पर लटका देता है और फिर पीछे के दरवाजे भाग जाता है। कुछ समय बाद जब दरवाजा खोला जाता है तो लड़की आपत्तिजनक स्थिति में फांसी पर लटकी मिलती है, इसकी सुचना फिर पुलिस को दी जाती है।

Who Was the Impressi | इंप्रेसी कौन थी?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की पीड़िता Impressi के हाथ में “राजू” का नाम लिखा होता है। बताया जा रहा है की लड़की के हाथ पर यह नाम उस आरोपी लड़के ने ही लिखा था, ताकि पुलिस क गुमराह कर सके। लेकिन पुलिस जब लड़की की डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेती है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है तो सामने निकल कर आता है, लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया है, जिसके बाद जब जांच पड़ताल शुरू की जाती है तो आरोपी का भी पता चल जाता है।

Why is #JusticeForImpressi Trending on Twitter?

अपराधी की पहचान सबीर अली उर्फ ​​बाबा खान (Sabeerr Ali, aka Baba Khaan) के रूप में हुई है, अब इस मामले ने तेज़ी पकड़ ली है और  सोशल मीडिया पर #JusticeForImpressi हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। देश में अब आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है, वही सबीर अली उर्फ ​​बाबा खान को फांसी की सजा दी जाये इसके लिए भी आवाज़ेज़ हो गई है। Impressi इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा #JusticeForImpressi के न्याय की मांग करे। Chhattisgarh Rape case यानि Impressi Rape Case से जुड़ी अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

बलात्कार (Balatkariyo) पर शायरी स्टेटस कोट्स | Stop Rape Quotes Shayari Status Poster Images in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here