रायपुर से ये बड़ी जानकारी सामने आई है जहाँ पर छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की विशेष रेलगाड़ी में विस्फोट हुआ। इस हादसे में 4 जवान घायल हो गए वही एक जवान बुरी तरह से घायल है। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि रायपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जाने वाली विशेष ट्रैन में सामान रखने के दौरान विस्फोट हो गया। इस दुर्घटना में 4 जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों से जाँच पड़ताल करने पर पता चला कि सुबह 6:30 बजे झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जाने वाली
सीआरपीएफ की विशेष रेल गाड़ी प्लेटफार्म नंबर 2 पे खड़ी थी।
Chhattisgarh CRPF Special Train Explosion News in Hindi
इसमें सीआरपीएफ की 3 कंपनियों को भेजा जा रहा था। सामान रखने के दौरान बोगी नंबर 9 के एक कंटेनर में विस्फोट हो गया था। हवलदार चौहान विकास लक्ष्मण समेत 4 जवान घायल हो गए थे। जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। घायल जवान लक्ष्मण को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही मामूली रूप से घायल 3 जवानों को उपचार दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके पर मौजूद अन्य लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ।
Blast at Raipur Railway Station News in Hindi
विस्फोट की यह घटना रायपुर से है जहाँ पर सामान रखने के दौरान बोगी नंबर 9 के कंटेनर में विस्फोट हो गया। पुलिस के अन्य स्पेशल डॉग की मदद से ये पता लगाया जा रहा है कि कही और कोई विस्फोट होने वाला सामान किसी बोगी में है तो नही। यात्रियों के सुरक्षा के लिए कुछ घंटे के लिए रेलवे स्टेशन की गतिविधियों को रोक दिया गया। इस दुर्घटना में सीआरपीएफ जवान को बहुत गंभीर चोट लगी है। लेकिन अच्छी बात यह है कि किसी को भी मौत के नींद नही सोना पड़ा। 2021 रेलवे स्टेशन विस्फोट की यह बड़ी जानकारी आपके सामने लायी गयी है।
आज की जानकारी नामी वेबसाइट से ली गई है जहाँ पर आपको रायपुर रेलवे स्टेशन विस्फोट के बारे में सबसे पहले बताया गया है। आज की जानकारी के बारे में आपका क्या कहना है। किसकी लापरवाही की वजह से यह बड़ा विस्फोट हुआ है। आपको क्या लगता है अपनी राय कमेंट सेक्शन से अभी बताये।