नमस्कार दोस्तो, आपने पृथ्वीराज चौहान का नाम तो सुना ही होगा, और जब से इनके ऊपर बन रही फिल्म की बात चल रही है, तब से यह नाम और ज़्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। पृथ्वीराज चौहान यह किसी के तारीफ के मोहताज नहीं है, यह भारतीय इतिहास के एक अविस्मरणीय नाम में से एक है। जिस उम्र में बच्चे खिलौनों से खेलते है, उस समय पृथ्वीराज चौहान तलवारों के साथ युद्ध में शामिल हो रहे थे। जब वह 11 साल के थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई, इसके बाद इतनी छोटी उम्र में ही दिल्ली और अजमेर के गद्दी को संभाला और साथ ही उनकी सीमाओं का विस्तार भी किया। इस लेख में आपको उनके जीवन पर आधारित पृथ्वीराज चौहान Shayari, Status, Quotes, Caption आदि भी मिलने वाले है।
पृथ्वीराज चौहान जी कौन थे, जीवन परिचय
पृथ्वीराज चौहान हिन्दू वंश के आखिरी शासक थे, जिनका जन्म 1149 में हुआ। उनके बारे में ऐसा माना जाता है कि वो बहुत ही कुशल, शिक्षित और आकर्षक राजा थे, जिन्हे 6 भाषाओ का भी ज्ञान था। पृथ्वीराज चौहान ने गणित, इतिहास, मेडिसिन, मिलिट्री,चित्रकला आदि जैसे विषयों में भी महारथ हासिल कर रखा था। वह अजमेर के महाराजा सोमेश्वर के पुत्र थे। पृथ्वीराज चौहान बचपन से ही युद्ध कला के कौशल में निपुण थे, यहां तक की उन्होंने बचपन में ही शब्दभेदी बाण की विद्या भी सिख ली थी। महज 11 वर्ष की आयु में ही राज्य का पूरा दायित्व उनके कंधो पर आ गया, उन्होंने न सिर्फ अपने राज्य को दुश्मनो के आक्रमण से बचाया, साथ ही अपने राज्य की सीमाओं का विस्तार भी किया। इन सभी कामो में हमेशा उनका साथ उनके बचपन के मित्र चंदबरदाई ने दिया, जिसे वो अपने भाई जितना सम्मान देते थे। चंदबरदाई तोमर वंश के शासक अनंगपाल की बेटी का पुत्र था।
छत्रपति संभाजी महाराज कौन थे ? | Chattrapati Sambhaji Maharaj Quotes Shayari Status Caption in Hindi
पृथ्वीराज चौहान इतिहास ?
पृथ्वीराज चौहान की तरह उनकी सेना भी काफी कुशल थी, जिसमे 3 लाख सैनिक और 300 हाथी शामिल थे। सैनिको में ज़्यादातर घुड़सवार सैनिक थे। उनकी सेना पूर्ण रूप से संगठित थी, जिसके दम पर उन्होंने कितने युद्ध में जीत हासिल किया। लेकिन मुहम्मद गौरी से द्वितीय युध्द में उनको सामना करना पड़ा, जिसकी वजह कुशल घुड़ सवारों की कमी और राजा जयचंद्र की गद्दारी, साथ ही अन्य राज्य के राजाओ का सहयोग न मिलने की वजह से उनको हार का सामना करना पड़ा।
Chakarwati Mahan Samrat Shri Prithviraj Chauhan Ji Quotes Shayari Status Caption in Hindi
वीरों का स्वाभिमान था,
हिन्दुओं का अभिमान था,
शब्द वेदी बाण का ज्ञान जिसे
वो पृथ्वीराज चौहान था.चार बांस चौबीस गज
अंगुल अष्ट प्रमाण
ता ऊपर सुलतान है
मत चूको चौहान।राजपुताना है जो आन,
अखंड भारत की है जो शान,
चमक जिसकी फीकी ना पड़े
वो है महावीर पृथ्वीराज चौहान।राजपुताना साहस पर सबको अभिमान है,
जो अंत में बाजी पलट दे वो पृथ्वीराज चौहान है.पृथ्वीराज चौहान ने एक आस्तीन के सांप को
कई बार माफ़ करके सबसे बड़ी गलती कर दी.रत्न पिथौरा धरती का हर मुख तेरा बखान है,
इतिहास में अमर “शूरवीर पृथ्वीराज चौहान” है.जिस माटी में हमने जन्म लिया,
वो माटी है बड़ी महान,
इसी माटी में जन्म लिए
भारत वीर पृथ्वीराज चौहान।रणभूमि में शत्रुओं का हराने वाले,
अपने जीवन का परचम बार-बार लहराने वाले
चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान
हमारे दिलों में हमेशा जिन्दा रहेंगे।वतन की आन जिन्दा है,
वतन की शान जिन्दा है,
मिटा दूँ देश के दुश्मनों को
अभी तक खून में पृथ्वीराज
चौहान जिन्दा है.
पृथ्वीराज चौहान के लाइफ स्टोरी को दिखाते हुए फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। इस फिल्म में बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज चौहान का किरदार नज़र करते हुए दिखने वाले है। आपको बता दे इस फिल्म का ट्रेलर पिछले साल नवंबर महीने में ही रिलीज़ कर दिया गया था। जिसको लोगो द्वारा बहुत पसंद किया गया था। अब यह मूवी 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। उसके जीवन पर आधारित Shayari, Status, Quotes, Caption आदि निचे दिए गए है।
महाकाल व्हाट्सएप शायरी | Mahakal Status in Hindi for Facebook & Whatsapp