छत्तीसगढ़ बोर्ड CGBSE 10वीं व 12वीं परीक्षा परिणाम 2019 जल्द आने वाले हैं- छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के परिणाम जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है| छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे 8 मई को जारी होने की संभावना है| मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी होने के बाद सभी स्टूडेंट्स CGBSE की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएँगे|नतीजों की घोषणा होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट cgbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
CGBSE 10वीं व 12वीं परीक्षा परिणाम
बता दें की छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10th क्लास की परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 23 मार्च के बीच किया था, जबकि 12th क्लास के एग्जाम 2 मार्च से 29 मार्च के बीच प्रदेशभर में आयोजित हुए थे| पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 9 मई को घोषित किया था| पिछले साल कक्षा 10 में 68.6% स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि 12वीं 77% स्टूडेंट्स पास हुए थे. 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से काफी अच्छा रहा था|
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की जुलाई, 2001 में स्थापना हुई थी| बोर्ड ने पहली बार साल 2002 में परीक्षाएं आयोजित की थी| 2002 के बाद से हर साल लगातार बोर्ड सफलतापूर्वक 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करवाता रहा है|
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट के नतीजे
शिवकुमार पांडेय ने 98.40% अंकों के साथ 12वीं कक्षा में छत्तीसगढ़ बोर्ड के टॉपर रहे थे। संध्या कौशिक 97.40% अंकों के साथ सेकंड टॉपर थीं। शुभम गंधर्व और शुभम कुमार गुप्ता 97.20% अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया था।वहीं, दसवीं कक्षा में पास प्रतिशत 68.04 प्रतिशत था।
मैट्रिक की परीक्षा में 98.33% के साथ यज्ञेश चौहान ने टॉप किया था। दूसरे स्थान पर आईं मानसी मिश्रा ने 98% अंक प्राप्त किए थे। तीसरे टॉपर अनुराग दुबे थे जिन्होंने 97.67% अंको के साथ परीक्षा पास की थी।
यहां ऐसे देखें परिणाम