नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। इन दिनों उत्तर प्रदेश के शहर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की सीतापुर जिले में विभिन्न मोहल्लों में एक ही दिन में 12 लोगों को कुत्तों ने नोचा हैं। आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों पर हमले होने के कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं, कई बच्चों के गहरे जख्म आये है, केवल बच्चों को ही नहीं बल्कि वयस्कों पर आवारा कुत्तों द्वारा हमला किया गया है। जिसके कारण कई इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हर दूसरी गली में आवारा कुत्तों का झुंड देखने को मिल जाता है, जिसके कारण खतरा काफी अधिक बढ़ गया है। सभी घायलों का इलाज सीएचसी में हुआ है।
Cases of Attack By Stray Dogs in Sitapur, Uttar Pradesh News in Hindi
जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में लोग प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज करने के लिए जा रहे हैं, हालांकि उनके आंकड़े अभी सामने नहीं आये है। वहीं रविवार को लखनऊ नगर निगम की टीम खैराबाद पहुंची। अभियान चलाकर टीम ने चार खूंखार कुत्तों को दबोचा और उन्हें गाड़ी में बंद किया। जानकारी के लिए बता दे कि बीते कुछ दिनों में आवारा कुत्तों द्वारा हमले करने के मामलों में काफी वृद्धि देखने को मिली है। आवारा कुत्तों ने एक दिन में 6 बच्चों सहित 12 लोगों को कुत्तों ने निशाना बना लिया। सभी बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
यूपी के सीतापुर में 24 घंटे में 12 लोगों को आवारा कुत्तों ने बनाया अपना शिकार, कई बच्चे बुरी तरह से जख्मी
उत्तर प्रदेश में आवारा कुत्तों द्वारा घायल हुए लोगों की पहचान कुछ इस प्रकार है कुल्हन सराय निवासी रेहान(9), कजियारा निवासी महेंद्र (7), काजियारा निवासी शिवानी (10) मियां सराय निवासी अल्तमा(10), शेख सराय निवासी मोहम्मद कैफ (11), मियां सराय निवासी रितेश (4), कुल्हन सराय निवासी मोहम्मद सोहेल (32), शेखपुरा निवासी अबरार अहमद (32), घड़ी दरवाजा निवासी बृजेश कुमार (38) असोडर निवासी काशीराम (27) कासिमपुर निवासी रामेंद्र शुक्ला (69) इनके सहित अन्य है। शुक्रवार के बीच 24 घंटे में बच्चों सहित 12 लोगों पर आवारा कुत्तों ने हमला किया। यह सभी स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी रेबीज वैक्सीन की पहली डोज स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी रेबीज वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए पहुंचे थे। डॉक्टर इन सभी का इलाज कर रहे हैं।
आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए बनाई गई एक टीम
डॉक्टर ने बताया कि लगातार अलग अलग शहर और गांव से आवारा कुत्तों द्वारा काटने के मामले सामने आ रहे हैं।यही कारण है की एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। डॉक्टर के मुताबिक रोजाना आवारा कुत्ते द्वारा काटने के 25 से 30 मामले सामने आ रहे हैं, जो की चिंता का विषय है। उत्तर प्रदेश प्रशासन ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ नगर निगम से आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम बुलाई। अब आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।