Home सुर्खियां Case of Cruelty on Dogs in Gorakhpur UP: व्यापारी ने 6 कुत्तों...

Case of Cruelty on Dogs in Gorakhpur UP: व्यापारी ने 6 कुत्तों को जहर देकर मार डाला, फिर पेट्रोल डाल जिंदा जलाया

नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की गोरखपुर के कैंट इलाके के खोवा मंडी गली में बेजुबानों जानवर (कुत्तों) के इतनी क्रूरता की गई है, जिसे सुनने के बाद आपकी रूह काप जाएगी। बता दे की व्यापारी ने एक कुतिया और उसके 5 बच्चों को जहर देकर मार डाला (Case of Cruelty on Dogs in Gorakhpur) । जब स्थानीय लोगों ने इस सब का विरोध किया तो व्यापारी उन सबसे भी भीड़ गया। इसके बाद इलाके के अन्य व्यापारियों ने पुलिस को शिकायत की।

Brother-in-law Raped Sister-in-law in Fatehpur UP: जीजा ने अपनी 13 साल की साली के साथ किया दुष्कर्म, पत्नी और साली को घर में किया बंद !

Case of Cruelty on Dogs in Gorakhpur Uttar Pradesh News in Hindi | उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कैंट इलाके के खोवा मंडी गली में व्यापारी ने 6 कुत्तों को जहर देकर मार डाला, फिर पेट्रोल डाल जिंदा जलाया

Case of Cruelty on Dogs in Gorakhpur Uttar Pradesh News

हैरान करने वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने व्यापारी को चेतावनी देकर छोड़ दिया। पुलिस प्रशासन के लापरवाही के चलते व्यापारी के हौसले बुलंद हो गए हो और उसने फिर क्रूरता की सारी हदें पार कर दी, और फिर बचे हुए बेजुबानों पर भी पेट्रोल डालकर बेजुबान जानवरों को जिंदा जला दिया। यह पूरी खौफनाक घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, हालांकि अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच की जा रही है।

Landslide in Maharashtra Raigad: रायगढ़ के गांव में भूस्खलन 5 लोगों की मौत, अभी भी 50 लोग दबे हुए?

व्यापारी ने 6 कुत्तों को जहर देकर मार डाला, फिर पेट्रोल डाल जिंदा जलाया

गौरव साधवानी ने कैंट पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी दुकान होटल सन प्लाजा के सामने स्थित कॉम्प्लेक्स में है। वहां उपर के कमरे में गंगाराज नाम से एक व्यक्ति भी एराइज कम्प्यूटर नाम मोबाइल की दुकान चलाता है। कुछ दिन पहले एक कुतिया ने उनके कॉम्प्लेक्स में बच्चों को जन्म दिया था, और मंगलवार को बच्चे अपनी मां के साथ खेल रहे थे।मोबाइल दुकानदार ने जहर मिलाकर कुत्तों को खिलाया। कुतिया और चार बच्चे मर गए, जिसका व्यापारियों ने विरोध किया। उत्तर प्रदेश पुलिस पर शिकायत की गई, पुलिस ने उसे डांट-फटकार कर वापस भेज दिया।

स्थानीय लोग आक्रोश में

मोबाइल दुकानदार ने क्रूरता से दो और कुत्ते के बच्चों को पेट्रोल में मार डाला। व्यापारियों ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत केस दर्ज करवाने की मांग की है। कुत्तों की मौत की सूचना पर नगर निगम के सफाईकर्मी शवों को ले जाने की कोशिश करते रहे, लेकिन नाराज व्यापारियों ने इन्हें शवों को ले जाने नहीं दिया।

UK Chamoli Namami Gange Project Accident: नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर फैला करंट, दरोगा समेत 15 की मौत, कई झुलसे

सवाल: उत्तर प्रदेश पुलिस कार्रवाई करेगी या फिर नहीं?

व्यापारियों का कहना है कि जब तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, वह शव को वापस ले जाने नहीं देंगे। गुरमुख एलानी उर्फ गंगाराज की उम्र 60 साल से ऊपर है और उन्होंने पहले भी क्रूरता के आरोप में फंसने का सामना किया है। इस घटना के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। सवालिया खड़ा होता है क्या आरोपी को सजा मिल पाएगी या नहीं? देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here