Home सुर्खियां Gaurav Gandhi Death in Due To Heart Attack: 16000 लोगों को नई...

Gaurav Gandhi Death in Due To Heart Attack: 16000 लोगों को नई जिंदगी देने वाले दिल के डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत!

नमस्कार दोस्तों, गुजरात से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की गुजरात के चर्चित कार्डियोलॉजिस्ट गौरव गांधी का निधन हो गया है। बताते चलें कि उन्होंने अपने जीवन में 16,000 से अधिक हार्ट सर्जरी की थी, लेकिन इसके बावजूद उनके खुद के दिल ने उन्हें धोखा दे दिया। जी हां दोस्तों आपको बता दें कि उनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण (Cardiologist Gaurav Gandhi Death in Gujarat Due To Heart Attack) हुई है। जामनगर के रहने वाले गौरव गांधी ने 41 वर्ष की आयु में उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। दूसरों के दिलों का इलाज करने वाले डॉक्टर की खुद हार्ट अटैक से मृत्यु होने के कारण लोग हैरान और और सदमे में है।

इसे भी पढ़े: Bihar Sitamarhi Groom Died On Stage From Heart Attack | बिहार सीतामढ़ी में दूल्हे की स्टेज पर हार्ट अटैक से मौत, परिवार में मातम पसरा!

Cardiologist Gaurav Gandhi Death in Gujarat Due To Heart Attack New in Hindi | Who Was Doctor Gaurav Gandhi | 16000 लोगों को नई जिंदगी देने वाले दिल के डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत!

Cardiologist Gaurav Gandhi Death in Gujarat Due To Heart Attack

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गौरव गांधी ने हर दिन की तरह सोमवार को भी अपने मरीजों का इलाज किया, रात के समय वह अपने घर लौटे। अपने परिवार के साथ उन्होंने भोजन किया, और फिर सोने चले गए। अगली सुबह 6:00 बजे जब परिवार वाले उठे तो उन्होंने पाया कि गौरव की तबीयत ठीक नहीं है। गौरव ने अपने सीने में दर्द की शिकायत करि, जिसके तुरंत बाद उन्हें जीजी अस्पताल ले जाया गया,  लेकिन बीच रास्ते में ही उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मृत्यु हो गई।

इसे भी पढ़े: Sushmita Sen Heart Attack News Update | सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, जानिए कैसी है एक्ट्रेस की हालत?

16000 लोगों को नई जिंदगी देने वाले दिल के डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत!

गुजरात के चर्चित कार्डियोलॉजिस्ट गौरव गांधी की मृत्यु की सूचना मिलने के बाद जीजी अस्पताल  संख्या में लोग पहुंचे, जिन जिन मरीजों का उन्होंने इलाज किया था उनमें से कई मरीजों अस्पताल पहुंचे, और उन्हें नया जीवन देने वाले डॉक्टर की मौत पर रोते हुए दिखे।  इस घटना के बाद हर कोई हैरान और परेशान है, हजारों लोगों का दिल का इलाज करने वाले डॉक्टर का खुद दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।

इसे भी पढ़े: Heart Attack Cases Increasing Continuously in india | भारत में लगातार हार्ट अटैक के कारण जा रही है लोगों की जान, लक्ष्मण जाने!

लोगों को जागरूक किया करते थे!

आपकी जानकारी के बता दे की गौरव गांधी ने जामनगर से ही एमबीबीएस और फिर एमडी की डिग्री ली थी। इसके बाद उन्होंने कार्डियोलॉजी की पढ़ाई अहमदाबाद जाकर की, जामनगर में रहकर ही उन्होंने 16000 दिल के रोगियों का इलाज किया। गुजरात के सर्वश्रेष्ठ दिल के डॉक्टरों में उनका नाम शामिल था, मरीजों को उन पर काफी भरोसा था। वह फेसबुक पर ‘हाल्ट हर्ट अटैक’ अभियान से भी जुड़े हुए थे। वह अक्सर सोशल मीडिया पर और सेमिनार में दिल से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर बातचीत किया करते थे और लोगों को जागरूक किया करते थे। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

इसे भी पढ़े: Cricketer Heart Attack Video Viral on Social Media | 34 वर्षीय सीनियर क्लर्क वसंत राठौड़ क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here