नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना निकल कर सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के बता दे की पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 28 वर्षीय एक बाइक सवार की मृत्यु हो गई है, मारने वाला कोई पुरुष नहीं बल्कि एक महिला है, पुलिस ने बताया कि इस हादसे के समय महिला ने शराब पी रखी थी, दिल्ली पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
Car Driven by Drunk Woman Hits Bike Rider in Delhi
दिल्ली पुलिस ने मीडिया के साथ जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस घटना की सूचना कल्याणपुरी थाने में शुक्रवार रात 10 बजकर 39 मिनट पर दी गई थी। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम पूर्वी विनोद नगर में दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया, किसने देखा कि क्षतिग्रस्त बाइक वहां पड़ी हुई है और एक वैगनआर कार खड़ी हुई है। शुरुआती जांच में यही निकल कर सामने आया है कि शराब के नशे में महिला ने बाइक सवार को टक्कर मारी है, जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
दिल्ली में नशेड़ी महिला ने बाइक सवार को कार से उड़ाया, युवक की मौके पर ही मौत
घायल बाइक सवार को तुरंत पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान पुलिस ने शकरपुर के रहने वाले अभिषेक कपूर के रूप में की है। वही आरोपी महिला की पहचान सुनीता नाम से हुई है, जिसकी उम्र 35 वर्ष है, जो गाजियाबाद के इंदिरापुरम के अभय खंड-3 की रहने वाली है और वह हादसे के दौरान शराब के नशे में थी।
दिल्ली पुलिस ने आरोपी महिला सुनीता के खिलाफ कल्याणपुरी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है, पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि शराब के नशे में एक महिला ने किसी का भाई, किसी का पति तो किसी का बेटे को छीन लिया है, क्या परिवार को इंसाफ मिल पाएगा ? देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबर पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।