Home सुर्खियां Bus Falls in Narmada River in Dhar MP News in Hindi |...

Bus Falls in Narmada River in Dhar MP News in Hindi | नर्मदा में गिरी 50 से ज्यादा यात्रियों से भरी बस, अब तक 13 की मौत!

नमस्कार दोस्तों, मध्यप्रदेश से बेहद ही दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के धार जिले में यात्रियों से भरी एक बस नदी में गिर गई है, इस हादसे में 13 लोगों की जान जा चुकी है, 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जुने मावली चोट आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र से इंदौर आ रही बस जिले के खलघाट में अनियंत्रित होकर नर्मदा में जा गिरी, इस दौरान यह हादसा हुआ उस समय बस में कुल 50 यात्री सवार थे, आशंका यही जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है, बचाव अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन नर्मदा नदी का बहाव तेज होने के कारण काफी दिक्क़ते आ रही है।

Sawan Somvar Stampede Broke Out In Siwan Mahendra Nath Temple | मंदिर में मची भगदड़, 2 महिलाओं की मौत !

Bus Falls in Narmada River in Dhar MP News in Hindi, Narmada River Accident News, Accident Dhar MP News, Breaking News Bus Falls in Narmada River, नर्मदा में गिरी 50 से ज्यादा यात्रियों से भरी बस, अब तक 13 की मौत!

Bus Falls in Narmada River in Dhar MP News in Hindi

इस दर्दनाक हादसे के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र सरकार की रोडवेज की बस थी, जो इंदौर से पुणे की ओर जा रही थी। नर्मदा नदी के पुल के ऊपर बस का ब्रेक फेल हो गए या फिर बस का स्टेरिंग फेल हो गया यह जांच का विषय है। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय बस में कुल 50-55  यात्री सवार थे।

Narmada River Accident News

आपको बता दें कि यह दर्दनाक हादसा आगरा-मुंबई (एबी रोड) हाईवे पर हुआ है, यह हाईवे इंदौर को महाराष्ट्र से जोड़ता है। यहां घटना इंदौर के 80 किलोमीटर दूर की है। जिस संजय सेतु पुल से बस गिरी, वो दो जिलो धार और खरगोन की सीमा पर बना है।बता दे की आधा हिस्सा खलघाट (धार) और आधा हिस्सा खलटाका (खरगोन) में है। घटना की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके और हालातों का जायजा ले रहे हैं।

अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक यह हादसा सुबह पौने दस बजे धामनोद में खलघाट के पास नर्मदा नदी में हुआ है, बस में काफी यात्री सवार थे, बस इंदौर से पुणे की ओर जा रही थी इसी दौरान यहां से हुआ। महिलाओं और बच्चों समेत बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। बचाव अभियान के दौरान नर्मदा नदी से 13 मृतक लोगों को निकाला गया है, शुरुआती जांच में यह निकल कर सामने आया है कि बस रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी, साथ ही साथ यह भी बता दे की नर्मदा नदी पर बना यह पुल बहुत पुराना था, जो प्रशासन पर भी सवाल खड़ा करता है। इस घटना पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं, देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here