नमस्कार दोस्तों, पाकिस्तान से सड़क हादसे की दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की पाकिस्तान के बलूचिस्तान के लासबेला में एक यात्री बस के खड्ड में गिर जाने से कम से कम 39 लोगों की मृत्यु हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 48 यात्रियों को लेकर वाहन क्वेटा से कराची जा रही थी। तेज गति होने के कारण लासबेला के पास यू-टर्न लेते समय कोच पुल के खंभे से जा टकराया, और फिर आटे में जा गिरा जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई, जिसके चलते यात्रियों को जान बचाने तक का मौका नहीं मिला।
Bus Accident in Pakistan Balochistan 39 Passengers Died News in Hindi
पाकिस्तानी मीडिया से लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम एक दुखद हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में बच्चे और एक महिला समेत तीन लोगों की जान बचाई जा चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। फिलहाल अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई पाई है कि इस सड़क हादसे में कितने लोग जान गवा चुके हैं। कुछ घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की स्थिति अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा बस हादसा, 39 यात्रियों की मौत, कई घायल!
अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आ रही उसके मुताबिक इस सड़क हादसे में अब तक 17 शवों को बाहर निकाला जा चुका है, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में आने के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी जाएगी। अभी ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि हादसे के दौरान बस की गति क्या थी? लेकिन इस हादसे में जिन लोगों की जान बची है उन्होंने बताया की गति काफी तेज थी।
पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिलकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और लोगों की जान बचाई, पुलिस की सहायता से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में सड़क हादसा के मामले में काफी वृद्धि हुई है। पाकिस्तान सरकार के लिए चिंता का विषय है, फिलहाल इन दिनों पाकिस्तान काफी तंगी से गुजर रहा है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।