नमस्कार दोस्तों, मध्यप्रदेश के सड़क हादसे की दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में तेज रफ्तार यात्री बस पलटने (Bus Accident in Mandsaur District of MP) से 4 यात्रियों की मृत्यु हो गई, जबकि कई अन्य यात्री घायल हो गए। हादसे में घायल हुए सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक हादसे का शिकार हुई यह बस भोपाल से नीमच जा रही थी।
Bus Accident in Mandsaur District of MP News
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मंदसौर में एक तेज रफ्तार प्राइवेट यात्रियों से भरी बस रविवार को महू नीमच हाईवे दलोदा के समीप खाई में पटल गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस डिवाइडर को तोड़ती हुई दूसरी तरफ खाई में जा गिरी, हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में तेज रफ्तार यात्री बस पलटने से 4 यात्रियों की मृत्यु, कई घायल!
प्रशासन को शुरुआती जांच में पता चला है कि बस भोपाल से नीमच जा रही थी। इस दुखद हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि कई अन्य लोग घायल हुए है, जिसमें से कुछ की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। यह हादसा दलोदा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
Mandsaur Bus Accident Reason
हादसे का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, अभी फिलहाल यही माना जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिसके कारण यह हादसा हुआ है। जिसमें 4 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। प्रशासन ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।