Home सुर्खियां Burger King India IPO: बर्गर किंग आईपीओ के एक Lot में कितने...

Burger King India IPO: बर्गर किंग आईपीओ के एक Lot में कितने Share होंगे और उनकी कीमत क्या होगी ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं “Burger King India IPO” के बारे में। निजी इक्विटी फर्म Everstone Group की कंपनी बर्ग किंग इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को अपने आईपीओ (Burger King India IPO) के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। बर्गर किंग आईपीओ प्राइस की बात करें तो इसके एक शेयर की कीमत 59 से 60 रुपये होने वाली है। क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली इस कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 2 दिसंबर  2020 को होने जा रहा है। यह आईपीओ 3 दिन तक चलने वाला है यानि 4 दिसंबर को इस आईपीओ को खरीदनेकी आखिरी की दिनांक होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बर्गर किंग फ्रेंचाइजी इस आईपीओ के माध्यम से भारत से 810 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। आगे हम आपको “Burger King India IPO” से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले, जिसे जाने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Burger King India IPO Review in Hindi launch date, Share Sale, IPO News, BSE, NSE, Share Market, Burger King IPO Lot Size and Price band, जानिए कितने शेयरों का है एक लॉट
Burger King India IPO Review in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस आईपीओ में प्रमोटर की कंपनी QSR Asia प्राइवेट लिमिटेड 6 करोड़ शेयर बेचेगी।प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर के अनुसार, इसका मूल्य करीब 360 करोड़ रुपये है। आईपीओ में जो शेयर सेल के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं वह पूरी तरह से फ्रेश होने वाले है।

Burger King इस IPO से मिलने वाले पैसों का क्या करेगा ?

बर्गर किंग (Burger King) फ्रेंचाइजी इस आईपीओ से मिलने वाले सभी पैसे का उपयोग नए रेस्त्रां खोलने और अपने कर्ज के रीपेमेंट अथवा प्रीपेमेंट के तोर पर करने वाला है। बर्गर किंग इस से पहले पब्लिक मार्केट इनवेस्टर अमांसा इनवेस्टमेंट्स (Amansa Investments) से 92 करोड़ रुपए जुटा चूका है।

Burger King के एक Lot में कितने Share होंगे ?

बर्गर किंग इंडिया आईपीओ में न्यूनतम 250 शेयरों के लॉट में निवेश किया जा सकता है, और मैक्सिमम 3250 शेयरों की खरीदारी की जा सकती हैं, जिसकी कीमत 195,000 रुपय होने वाली है। अगर आप बर्गर किंग के एक लॉट को खरीदना चाहते हैं तो आपको ₹15000 की राशि का भुगतान करना होगा।

Application Lots Shares Amount (Cut-off)
Minimum 1 250 ₹15,000
Maximum 13 3250 ₹195,000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here