नमस्कार दोस्तों, चीन से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, और वह खबर Yangtze River और बुद्धा भगवान की मूर्ति से जुड़ी हुई है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की पड़ोसी मुकल पाकिस्तान में बीते कुछ दिनों पहले भारी बारिश के दौरान सिंध प्रांत के पुरातात्विक स्थल मोहनजोदड़ो के करीब एक अनोखी प्राचीन मूर्ति मिली थी, जिसे ‘बुद्ध पेंडेंट कहा गया, और यह खबर अभी भी चर्चाओं में बनी हुई है और इसी अब इस घटना के बाद चीन की सबसे बड़ी नदी सूखी तो वहांपर बुद्ध की मूर्तियां निकली है, जिसने कई देशो का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। तो चलिए यह खबर विस्तार में पढ़ते है।
Buddha Statue Found in China’s Yangtze River News in Hindi
जैसा की आप सभी को मालूम है यूरोप के बाद अब चीन भीषण गर्मी से जूझ रहा है, और चीन को इसके कई गंभीर परिणाम देखने को मिल रहे है, लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है और नए रिकॉर्ड बन रहे है। बता दे की तेजी से बढ़ रहे तापमान की वजह से चीन ने साल का पहला राष्ट्रीय सूखा अलर्ट भी जारी कर दिया है। भीषण गर्मी के चलते चीन की कई बड़ी नदिया सुख चुकी है, जिनमे न के मात्र ही पानी बचा है।यांग्तजी नदी (Yangtze River) का पानी कम होते ही चीन के दक्षिण पश्चिम शहर चोंगकिंग में एक जलमग्न द्वीप और उस पर बुद्ध मूर्तियां मिली हैं।
नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मासमबुद्धस्स.
बुद्धं सरणं गच्छामि.⁰धम्मं सरणं गच्छामि.⁰संघं सरणं गच्छामि.
दुतियम्पि बुद्धं सरणं गच्छामि.⁰दुतियम्पि धम्मं सरणं गच्छामि.⁰दुतियम्पि संघ सरणं गच्छामि.
ततियम्पि बुद्धं सरणं गच्छामि. ⁰ततियम्पि धम्मं सरणं गच्छामि.⁰ततियम्पि संघ सरणं गच्छामि. https://t.co/AYt86519W6— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) August 21, 2022
चीन की यांग्तजी नदी नदी में मिली बुद्ध की प्रतिमाएं, हुआ चमत्कार!
वायरल तस्वीरों में देखा सकता है की बेहद खूबसूरती तीनों बौद्ध मूर्तियां एक चट्टान पर तराशा गया है, अभी जो ताज़ा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक यह मूर्ति 1500 साल पुरानी है। बताया जा रहा है की ये मूर्तियां फोयेलियांग नामक द्वीप चट्टान के पाई गईं।
सीधे खबर चीन से आ रही है कि वहाँ की यांग्त्जी नदी में पानी घटने से तीन बुद्धिस्ट मूर्तियाँ निकल कर सामने आई हैं। pic.twitter.com/wjWR9zEbsr
— Dr.Rajendra Prasad Singh (@563Rajendra) August 21, 2022
प्रख्यात इतिहासकार राजेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है बड़ी खबर चीन से आ रही है।फिलहाल चीन में भीषण गर्मी के चलते नदियों का पानी काफी घट चूका है चीन की यांग्त्जी नदी में भी पानी घटा है। सिचुआन प्रांत के चोंगकिंग में यांग्त्जी नदी से तीन बुद्धिस्ट मूर्तियाँ निकली हैं।तीनों बुद्धिस्ट मूर्तियाँ चट्टान पर बनी हैं। सामने की मूर्ति कमल आसन पर बुद्ध – मुद्रा में बैठी है।” चीन की यांग्त्जी नदी में मिली बुद्धा भगवान की मूर्ति पर आप क्या कुछ कहना चाहेंगे ? कमेंट करके जरूर बातये। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।