75 Employees of Famous Sukhdev Dhaba in Murthal Test COVID-19 Positive: हेलो दोस्तों नमस्कार, दिल्ली के लोगों को जब कभी पराठे खाने होते हैं तो उनके जहन में सबसे पहले “Murthal’s Sukhdev Dhaba” का नाम आता है। दिल्ली के सभी युवा मुरथल जाने के लिए उत्सुक रहते हैं, लेकिन अचानक यह डाबा काफी सुर्खियों में आ गया है। हरियाणा के सोनीपत में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाई-वे-1 पर बना ‘अमरीक सुखदेव ढाबा’ अचानक कैसे चर्चाओं में आ गया है ? तो आपको बता दे की आज से 2 दिन पहले ढाबे के 81 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। केवल 71 कर्मचारी मुरथल के मशहूर अमरीक-सुखदेव ढाबे के हैं, जबकि 10 कर्मचारी गरम-धरम ढाबे के। इतिहास भरते हुए प्रशासन ने दोनों ढाबो को बंद कर दिया है। इस खबर के आने के बाद से उन लोगों की चिंता बढ़ गई है, जो इन दिनों इन ढाबो पर पराठे खाने गए थे। लोग आपस में फोन पर बात कर एक-दूसरे का हाल-चाल पूछ रहे है। इस तरह के मामले के आने के बाद से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की आखिरकार कब तक दोनों ढाबे बंद रहने वाले हैं ?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि सभी मापदंडों के आधार पर दोनों ढाबो को खोलने की अनुमति दी गई थी, समय-समय पर अधिकारी ढाबों की जांच करते रहे हैं। लेकिन सभी नियमों का पालन नहीं किया गया, जिसके चलते हैं अरे ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो गई है कि मुरथल के मशहूर सुखदेव ढाबा में 71 कर्मचारी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रशासन के लिए यह काफी चिंता की बात है क्योंकि ढाबे पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते जाते हैं।
बताया जा रहा है कि सभी संक्रमित मरीजों के कांटैक्ट ट्रेसिंग का काम चल रहा है। ढाबों से जुड़े सभी लोगों और कर्मचारियों को कोरोनावायरस टेस्ट कराने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम बीते पिछले हफ्ते से मुरथल ढाबे के कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच कर रही है। इस मामले के सामने आने के बाद से सभी ढाबों और रेस्टोरेंट वालों को कोरोना से बचाव के लिए जारी शारीरिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर के प्रयोग आदि दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा और करवाना होगा। जिस भी किसी ढाबों और रेस्टोरेंट में नियमों का पालन नहीं किया गया, उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।