नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है दिल का दौरा पड़ने की घटनाएं इतनी आम हो चुकी है कि हर दूसरे दिन एक न एक ऐसी घटनाएं सुनने को मिल जाती है, हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, और अब उम्र का भी कोई पैमाना नहीं बचा है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष की उम्र के फिट लोगों को भी हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जब कोई फिटनेस गुरु ही इसका शिकार हो जाए तो सुनने में काफी अजीब लगता है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऐसा ही चुकाने वाला मामला ब्राजील के सामने आया है।
Brazilian Fitness Influencer Larissa Borges Death
केवल 33 वर्ष की फिटनेस इन्फ्लुएंसर लैरिसा बोर्जेस की कार्डिएक अरेस्ट से मौत (Brazilian Fitness Influencer Larissa Borges Death) हो गई। उन्हें कुछ ही समय के अंतराल में दो बार दिल का दौरा पड़ा जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक करीब एक सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सोमवार को लैरिसा की मौत हो गई।
फिटनेस कोच को आया डबल हार्ट अटैक, 33 साल की उम्र में मौत
ब्राजील की 33 वर्षी फिटनेस इन्फ्लुएंसर लैरिसा बोर्जेस की मृत्यु की खबर की पुष्टि उनके परिवार ने उनके इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से की है। परिवार ने उनकी मौत की जानकारी देते हुए लिखा है, ‘किसी को बेहद कम उम्र में महज 33 साल में ही खो देना बहुत दुखद होता है। हमारे दिल टूट गए हैं। हम जिस दुख से गुजर रहे हैं, उसे बयां कर पाना भी बेहद मुश्किल है।’ इस सब पर परिवार का कहना है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपनी जिंदगी के लिए पूरे साहस से लड़ाई लड़ी, लेकिन अंत में वह हार गई, लैरिसा फिटनेस पर काम करती थीं।
Cause of death of fitness coach Larissa
ब्राजील की लोकल मीडिया के अनुसार लैरिसा को 20 अगस्त 2023 को कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्हें जिस वक्त अटैक आया, वह यात्रा कर रही थीं। कार्डियक अरेस्ट के बाद लैरिसा कोमा में चली गई थी, इसी दौरान उन्हें एक और अटैक आया जिसमें उनकी मृत्यु हो गई। हालांकि अभी तक उनकी मृत्यु का सही कारण पता नहीं चल पाया है, डॉक्टर का शुरुआती जांच में यही कहना है कि हार्ट ब्लॉक होने के कारण उनकी जान चली गई, पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उनकी मृत्यु का सही कारण क्या था?
इंस्टाग्राम पर थे 30 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ब्राजील की 33 वर्षी फिटनेस इन्फ्लुएंसर लैरिसा बोर्जेस के 30,000 से अधिक फॉलोअर्स मौजूद है,. और वह अपने इंस्टाग्राम पर शेड्यूल, फिटनेस के बारे में दर्शकों को इंस्टाग्राम पर अपडेट कराती रहती थीं। वह फैशन और ट्रैवल से जुड़ा कॉन्टेंट भी डालती थीं। डॉक्टर की शुरुआती रिपोर्ट में पाया गया है कि लैरिसा ने कुछ ड्रग्स और शराब का भी सेवन किया था।फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आखिर उसने क्या खाया पिया था। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।