नमस्कार दोस्तों, केरल से एक बड़ा यारी मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपको बता दे की केरल के कोट्टयम जिले के पाला क्षेत्र में हत्या की वारदात सामने आई है । सैंट थॉमस कॉलेज में एक छात्र ने अपनी 22 साल की सहपाठी की तेजधार पेपर कटर से गला रेतकर हत्या कर दी। केरल पुलिस ने जानकारी दी है कि लड़की के सहपाठी अभिषेक बैजू ने जब हमला किया जब वह सुबह कॉलेज से परीक्षा देकर निकल रही थी। आरोपी ने पेपर काटने वाले ब्लेड से हत्या की है। आपको बता दे की सैंट थॉमस कॉलेज सरकार की मदद से चलने वाली एक संस्था है।
कोट्टयम के सैंट थॉमस कॉलेज में लड़की की पेपर कटर से गला रेतकर हत्या कर दी
इस पूरी वारदात को सैंट थॉमस कॉलेज सिक्योरिटी गार्ड के सामने अंजाम दिया गया, जिस ने पुलिस को बताया कि आरोपी और पीड़िता लड़की को कॉलेज के कॉरिडोर में बेहस कर रहे थे, इसी दौरान अचानक लड़का लड़की के गले को पकड़ लेता है, और पेपर काटने वाले कटर से लड़की का गला रेत देता है। जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड प्रिंसिपल को इसकी सुचना देता है, और पुलिस को इसकी सुचना दी जाती है साथ ही लड़की को अस्पताल ले जाया जाता है, लेकिन घाव गहरा होने के कारण लड़की को नहीं बचा पाते और लड़की की अस्पताल में मृत्यु हो जाती है।
गार्ड ने बताया कि आरोपी लड़की का गला रेत ने के बाद अपने हाथों से खून पोंछा और वहां तब तक बैठा रहा जब तक की पुलिस नहीं आ गई। आरोपी लड़का इस वारदात को अंजाम देने के बाद भी वहां से भागता नहीं है। स्थानीय लोग आरोपी को पकड़ लेते हैं और पुलिस के हवाले कर देते हैं। आपकी जानकारी बता दें कि नीतीनमोल थालायोलापरमभू की रहने वाली थी जबकि अभिषेक एर्नाकुलम के पास कुथट्टकुलम का रहने वाला था। दोनों एक ही कॉलेज के है, और दोनों का बैचलर ऑफ वोकेशन में आखरी साल था।
अभी तो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक गीता लड़की ने आरोपी का प्रपोजल ठुकरा दिया था, इस लिए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से ठीक नहीं है, पुलिस आगे जांच पड़ताल कर रही है। आपका इस खबर पर क्या कहना है ? कमेंट करके जरूर बताएं।