हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं “Bomb Threat in Taj Mahal” के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व का सातवां अजूबा यानी आगरा के ताजमहल में गुरुवार को विस्फोटक रखे जाने की सूचना पर खलबली मच गई। यह सूचना मिलते ही बीडीएस के साथ सीआइएसएफ की टीम एक्शन में आ गई, और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। एसपी प्रोटोकॉल शिव राम यादव ने मीडिया को बताया कि फोन कॉल ट्रेस करने के बाद सूचना देने वाले की लोकेशन फिरोजाबाद में पाई गई, उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, और अब इस पूरे मामले पर जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि ताजमहल में बम रखने की धमकी एक झूठी धमकी थी।
World Heritage Week in India: इस हफ्ते नहीं लगेगा टिकट, निशुल्क प्रवेश, पढ़िए ये खबर
Bomb Threat in Taj Mahal News in Hindi
पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि इस झूठी अफवाह के कारण ताजमहल को तकरीबन 2 घंटों तक बंद रखना पड़ा, लेकिन 2 घंटे बाद ताजमहल को आम लोगों के लिए खोल दिया गया। बताया जा रहा है की ताजमहल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर विस्फोटक रखने की सूचना दी थी। लेकिन न ताजमहल की चेकिंग के दौरान कोई भी बम विस्फोटक नहीं मिला।
उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बताया कि यूपी 112 के कंट्रोल रूम में गुरुवार सुबह एक सरफिरे युवक ने कॉल किया और ताजमहल में सपोर्टर के रखने की सूचना दी। उसने पुलिस को कहा कि मैं ताजमहल में बम लगा दूंगा, सेना को बुला लूंगा और इलाहाबाद व लखनऊ छावनी को भी बम से उड़ा दूंगा। सेना भर्ती में पेपर लीक हुआ है।
दिनांक 4.3.21 को मो.न. 8318881301 से सूचना प्राप्त हुई कि ताजमहल के पास बम रखा है, जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जायेगा। आगरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये @cosadar द्वारा मय टीम के साथ ताजमहल परिसर में चैकिंग अभियान चलाकर तलाशी ली जा रही है। #sp_protocol_bite@Uppolice pic.twitter.com/rE2IbJSMYl
— AGRA POLICE (@agrapolice) March 4, 2021
जिसके बाद सूचना मिलते ही प्रशासन चौकन्ना हो गया और ताजमहल के दोनों एंट्रेंस को बंद कर दिया गया, इसके बाद ताजमहल में विस्फोटक को ढूंढने के लिए एक अभियान चलाया गया, जिसके चलते कई टूरिस्ट को ताज महल के बाहर ठहरना पड़ा। बताया जा रहा है कि केवल ताजमहल ही नहीं बल्कि ताजमहल के आसपास के बाजारों को भी बंद करा दिया गया था। लेकिन यह खबर पूरी तरह से झूठी निकली, यह झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, और जांच की जा रहे हैं। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।
World Heritage Week in India: इस हफ्ते नहीं लगेगा टिकट, निशुल्क प्रवेश, पढ़िए ये खबर