Home सुर्खियां Bomb Blast in Pakistan’s Balochistan News in Hindi – पाकिस्तान के बलूचिस्तान...

Bomb Blast in Pakistan’s Balochistan News in Hindi – पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा बम धमाका, 3 सुरक्षाकर्मी की गई जान ?

नमस्कार दोस्तों, पाकिस्तान के बलूचिस्तान से खबर सामने आ रही है कि रविवार सुबह एक बड़ा बम धमाका हुआ है, धमाके में 3 सुरक्षाकर्मी की जान जा चुकी है, वही 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पाकिस्तान से ऐसी खबरें के सामने आ रही है कि  क्वेटा के मास्तुंग रोड पर स्थित एक चेकपोस्ट पर ये आत्मघाती हमला हुआ है। बलूचिस्तान काउंडर-टेररिजम डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने इस हमले की पुष्टि की है, और साथ ही जानकारी दी गई है कि इस बम धमाके के जरिए सोहाना खान एफसी चेकपोस्ट  निशाना बनाया गया है, मौका ए वारदात पर सीटीडी की टीम  पहुंच गया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

A bomb exploded in Pakistan's Balochistan province on Sunday morning, killing 3 security personnel and injuring at least 20 News in Hindi | पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा बम धमाका, 3 सुरक्षाकर्मी की गई जान ?

Bomb Blast in Pakistan’s Balochistan News in Hindi

पाकिस्तान बम धमाके की खबर पुलिस प्रशासन को मिलते ही तुरंत वह घटनास्थल पर पहुंच गए, और साथ ही कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​और बचाव अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। बम धमाके से हुए घायलों को शेख जैद अस्पताल में  एडमिट कराया गया है। पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी है की आत्मघाती हमलावर ने सोहाना खान एफसी चेकपोस्ट पर कानून प्रवर्तन एजेंसी के वाहन में अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी थी, जिस के तुरंत बाद एक जोरदार धमाका हुआ। घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर बम निरोधक इकाई व्हा पहुँचा। इस बम धमाके की जिम्मेदारी पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान ने ली है। ताजा खबरों के मुताबिक  हमले में फ्रंटियर कॉर्प्स (पाकिस्तान सुरक्षा बल) को निशाना बनाया गया है।

तालिबान के आने से पाकिस्तान पर हमले बढ़े

जैसा की आप सभी को मालूम है तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया है, तब से पाकिस्तान में भी आतंकी हमलों में वृद्धि देखने को मिली है, पाकिस्तान गवर्नमेंट ने टीटीपी को आंतकी संगठन घोषित किया हुआ है। हाल ही में परिवार की ओर से जानकारी सामने आई थी कि पाकिस्तान को खुद टीटीपी (TTP Attacks on Pakistan) से  निपटना होगा। जब से तालिबानी आतंकी ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया है, तब से अब तक कम से कम 52 पाकिस्तानी सुरक्षाबलों की अलग-अलग हमलों में  जान जान चुकी है, और कई सुरक्षा बल घायल हुए है। देश और विदेश से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here