नमस्कार दोस्तों, पड़ोसी बोलके चाइना से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, चीन का Boeing 737 एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त (Boeing 737 Aircraft Crash) हो गया है। जिस दौरान यह बड़ा हादसा उस दौरान एयरक्राफ्ट में कुल 132 यात्री सवार थे। चीन के नागरिक उड्डयन ने हादसे की पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान में 123 यात्रियों समेत 9 क्रू मैंबर सवार थे। इस हादसे में कितना जानमाल का नुकसान हुआ है अभी ऐसी कोई अधिकारी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दे की जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह चीन की China Eastern एयरलाइंस का है।
Boeing 737 Accident News in Hindi
अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक चीन का Boeing 737 Kunming से Guangzhou की तरफ जा रहा था, उसी दौरान Guangxi क्षेत्र में यह दर्दनाक हादसा हो गया। विमान दुर्घटना के कारण वहां पर स्थित पहाड़ों के जंगलों में भी आग लग गई।
चीन में 132 यात्री और 9 क्रू मैंबर समेत Boeing 737 एयरक्राफ्ट क्रैश!
अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक MU 5735 प्लेन ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में मौजूद Kunming शहर के Changshui एयरपोर्ट से 1.15 पर उड़ान भरी थी, इसे 3 बजे तक Guangdong प्रांत के Guangzhou पहुंचना था, लेकिन इसी बीच विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जैसा कि आप ऊपर दिए गए तस्वीरों में देख सकते हैं।
Boeing 737 एयरक्राफ्ट कितने साल पुराना था ?
चीनी मीडिया हाउस रिपोर्ट के मुताबिक बचाव दल विमान के दुर्घटनाग्रस्त कान पर जल्दी से जल्दी पहुंच रहा है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ वह केवल 6.6 साल पुराना था। बताया जा रहा है की जून 2015 में एयरलाइंस ने इसे लिया था, इस हवाई जहाज में कुल 162 सीटें मौजूद है, जिनमें 12 बिजनेस क्लास और 150 इकोनॉमी क्लास शामिल है।
Boeing 737 प्लेन क्रैश में कितने लोगों की गई ?
जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वह छोटी और मध्यम दूरी के लिए सबसे अच्छा विमान माना जाता है। अभी तक 3 मीडिया की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है, जिसमे यह बताया गया हो की इस हादसे में कितने लोगो की जान गई है ? लेकिन ऐसा माना जा रहा है की हादसे में काफी लोगो को जान गई होंगी। आगे की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बेन रहे।