हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं ब्लैक फंगस के बारे में जैसा की आप सभी को मालूम है भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन इस बीच काफी मरीज ऐसे हैं इस महामारी से लड़कर छुटकारा पा चुके हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर अब एक और नई फंगस ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है म्यूकॉरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस इस बीमारी से ग्रस्त सबसे अधिक मामले गुजरात में देखने को मिल रहे हैं, इसके अलावा इस बीमारी से ग्रस्त कुछ मामले, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा जैसे राज्यों में भी देखने को मिले हैं। जिसने राज्य सरकारों की चिंता को बढ़ा दिया है।
म्यूकरमायकोसिस (Mucormycosis) क्या है?
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि म्यूकरमायकोसिस (ब्लैक फंगस या काली फफूंद) एक बेहद दुर्लभ संक्रमण है। ये म्यूकर फफूंद के कारण होता है जोकि सामान्य तौर पर मिट्टी, पौधों, खाद, सड़े हुए फल और सब्जियों पाया जाता है। लेकिन अब कोरोनावायरस से ग्रस्त या फिर इस बीमारी से ठीक हुए मरीजों में ब्लैक फंगस इंफेक्शन देखने को मिल रहा है, जिसे वैज्ञानिक भाषा में म्यूकरमाइकोसिस कहते हैं। बताते चले की यह फफूंद आमतौर पर गीले स्थल पर पाया जाता है।
क्या है ब्लैक फंगस (Black Fungus) के लक्षण?
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक म्यूकरमायकोसिस यानी ब्लैक फंगस की पहचान इसके लक्षणों (Black Fungus Symptoms) से की जा सकती है। जिसमें नाक बंद होना, नाक व आंख के आस-पास दर्द व लाल होना, बुखार, सिरदर्द, खांसी, सांस फूलना, खून की उल्टियां, मानसिक रूप से अस्वस्थ होना और भ्रमित की स्थिति उत्पन्न होना। अभी तक जो आंकड़े सामने आए हैं उनके मुताबिक ब्लैक फंगस कोरोना से ग्रस्त मरीजों पर यह फंगस अधिक अटैक कर रहा है, इसके अलावा जो शुगर के मरीज हैं उन पर भी इस फंगस का अधिक प्रभाव पड़ रहा है। इस बीमारी से ग्रस्त मरीजों को सीधे तौर पर आईसीयू में भर्ती किया जा रहा है।
गुजरात में आए हैं ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मामले
म्यूकॉरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस (Black Fungus) के सबसे अधिक मामले गुजरात में पाए गए हैं, इस बीमारी से ग्रस्त अब तक तकरीबन 100 लोग सामने आ चुके हैं। सभी राज्य सरकार इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयारियां कर रही है, और इस बीमारी से ग्रस्त मरीजों को अलग वार्ड में रखा जा रहा है। कहीं ना कहीं ब्लैक फंगस में कोरोनावायरस की जंग को कमजोर कर दिया है और राज्य सरकारों की चिंता को दोगुना कर दिया है। अब यह देखना होगा कि राज्य सरकार इस बीमारी से लड़ने के लिए क्या करें कदम उठाती है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।