Home सुर्खियां BJP Leader Nephew Crushed A Young Man CCTV Footage Video | BJP...

BJP Leader Nephew Crushed A Young Man CCTV Footage Video | BJP नेता के भतीजे ने युवक को Thar से रौंदा, जाने पूरा विवाद!

नमस्कार दोस्तों, मध्यप्रदेश में एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की मध्यप्रदेश के सागर में बीजेपी नेता के भतीजे ने महिंद्रा थार (Mahindra Thar) से कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज वीडियो सामने आया है, जो की बेहद भयावक और दिल दहला देने वाला है। तो चलिए विस्तार में पूरा मामला समझते है।

Man Murder His Pregnant Live in Partner in Shimla News | लिव इन पार्टनर को मौत के घाट उतारा, 7 महीने बाद हुआ खुलासा?

Watch CCTV Footage Video: BJP Leader Nephew Crushed A Young Man To Death With Mahindra Thar in Madhya Pradesh News in Hindi | BJP नेता के भतीजे ने युवक को Thar से रौंदा, जाने पूरा विवाद!

BJP Leader Nephew Crushed A Young Man CCTV Footage Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सीसीटीवी फुटेज वीडियो में स्वच्छता पर देखा जा सकता है कि आरोपी ने थार से युवक को रौंद दिया। अभी जो ताज़ा जानकारी निकल कर सामने आ थी है उसके मुताबिकमृतक युवक स्थानीय पार्षद का रिश्तेदार था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो आरोपी और पीड़ित पक्ष के बीच निकाय चुनाव के समय से रंजिश चल रही है, पुलिस का कहना है की इसी एक चलते इस वरदाता को अंजाम दिया गया है।

BJP नेता के भतीजे ने युवक को Thar से रौंदा, जाने पूरा विवाद!

इस घटना के बाद मृतक के परिजनों और उनके समाज के लोगो ने डेड बॉडी को लगभग 4 से 5 घंटे तक सड़क पर रखा और चक्का जाम करके रखा, जिसके चलते हैं काफी ट्रैफिक जाम हो गया। मकरोनिया चौराहे पर वार्ड नंबर 11 के रहवासी और यादव समाज के लोग पहुंच गए। पुलिस के काफी समझा बुझाने के बाद परिवार के लोगो को वहा से हटाया गया और आवा-जाही शुरू की गई।

हत्या चुनावी रंजिश के चलते की गई है?

स्थिति इस कदर खराब हो गई थी, की जिले के दोनों एडिशनल एसपी, डीएसपी, सीएसपी, एसडीओपी सहित अलग-अलग थाना क्षेत्रों के कई थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने मोर्चा  संभालना पड़ा था। पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है की हत्या चुनावी रंजिश के चलते की गई है।

ऐसे शुरू हुआ विवाद!

आपकी जानकारी के लिए बता दे की मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 से सोनू यादव की पत्नी ने निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए बीजेपी लीडर मिश्री चंद गुप्ता की पत्नी को हराया था। इसी के बाद से दोनों परिवारों के बिच रंजिश चल रही थी। पुलिस ने बताया की  गुरुवार-शुक्रवार की भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता रात करीब 11:00 बजे भाई-भतीजे के साथ डेयरी पर पहुंचा था, इसी दौरान उनके और जगदीश यादव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी नेता के भतीजे जिसकी उम्र 25 वर्ष है उसने अपनी थार कार युवक पर चढ़ा दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बीजेपी नेता का तोड़ा जा रहा होटल। इस घटना के बारे में आपकी क्या राय है ? कमेंट करके बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Motihari Chimney Blast in Bihar News | बिहार के मोतिहारी में चिमनी ब्लास्ट, मालिक समेत 9 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here