Bill Gates Writes to Prime Minister Narendra Modi: कोरोनावायरस इस महामारी ने पूरे विश्व भर में अपना कहर बरसा रखा है। कोरोनावायरस से चलते विश्व भर में अभी तक 1.70 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, वहीं इस महामारी के कारण अभी तक विश्व भर में 24 लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं। वहीं भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 20,000 से अधिक हो गई है। विशेषज्ञों का यह मानना है की भारत में लगाया गया लॉकडाउन (Lockdown) बेहद फायदेमंद साबित हुआ है। इसी बीच माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) की तारीफ की है। जिसके लिए उन्होंने नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है।
आपको बता दें कि यह आखिरकार बिल गेट्स ने इस पत्र में क्या लिखा है ‘हम भारत में कोविड 19 संक्रमण की दर को कम करने के लिए आपके नेतृत्व और आप व आपकी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना करते हैं. आपने भारत में लॉकडाउन लागू किया, कोरोना के हॉटस्पॉट पहचानने के लिए टेस्टिंग शुरू की, आपने स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया, स्वास्थ्य चिकित्सा प्रणाली को मजबूत किया. डिजिटल इनोवेशन को बढ़ावा दिया.’
इसके अलावा बिल गेट्स लिखते हैं की मुझे बेहद खुशी है कि आपकी सरकार ने COVID-19 से निपटने के लिए असाधारण रूप से डिजिटल क्षमताओं का पूरी तरह से उपयोग किया. आपकी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान करने, उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान करने और और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने के लिए आरोग्य सेतु एप लॉन्च किया। देश दुनिया से जुड़ी इसी प्रकार की लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।