Home सुर्खियां Bike Rider Sets Fire To Mercedes Car CCTV Footage | मजदूरी पूरी...

Bike Rider Sets Fire To Mercedes Car CCTV Footage | मजदूरी पूरी ना मिलने पर मिस्त्री ने मर्सिडीज कार में लगाई आग, जाने पूरा विवाद!

नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बेहद ही अजीब मामला निकल कर सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की बाइक पर सवार होकर आए एक युवक ने घर के बाहर खड़ी मर्सिडीज कार को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया, इस घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार युवक वहां से फरार हो गया, लेकिन यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, मर्सिडीज कार के मालिक ने उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

Punjab Phagwara Chandigarh Road Accident CCTV Footage Video | हादसे में परिवार के 3 लोगो की दर्दनाक मौत, घटना का वीडियो आया सामने!

Bike Rider Sets Fire To Mercedes Car CCTV Footage Viral Video Watch Uttar Pradesh Noida Sector-39 News in Hindi | मजदूरी पूरी ना मिलने पर मिस्त्री ने मर्सिडीज कार में लगाई आग, जाने पूरा विवाद!

Bike Rider Sets Fire To Mercedes Car CCTV Footage Viral Video

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह पूरी घटना Uttar Pradesh Noida Sector-39 कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर गांव का है। मर्सिडीज़ कार के मालिक का नाम आयुष चौहान, जिसने पुलिस को बताया की 11 सितंबर 2022 को दोपहर के समय उसके घर के बाहर खड़ी हुई थी, इसी दौरान एक युवक बाइक पर सवार होकर आता है, जिसने हेल्मट पहना हुआ है और अपनी बाइक से उतरता है और गाड़ी के बोनट पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर वहा से फरार हो जाता है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है, जो अब सोशल मीडिया पर 32 सेकंड का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।

मजदूरी पूरी ना मिलने पर मिस्त्री ने मर्सिडीज कार में लगाई आग, जाने पूरा विवाद!

मर्सिडीज़ कार के मालिक आयुष चौहान ने नोएडा पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराई है, शुरुआती जांच में यह निकल कर सामने आया है कि इस वारदात को बदले की भावना के चलते अंजाम दिया गया है। दरअसल यूपी पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो जलालपुर गांव का रहने वाला है, और उसका नाम रणबीर है।

मिस्त्री ने जो कुछ किया वह सही था ?

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले मर्सिडीज कार के मालिक आयुष चौहान ने अपने घर में मिस्त्री से टाइल्स का काम कराया था, जिसके कुछ पैसे बकाया रह गए थे जो वह मिस्त्री को दे नहीं रहा था। आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, और नोएडा में काम करने आया था। मिस्त्री ने टाइल्स लगाने का काम किया था, 2.68 लाख रुपये बकाया थे। कई बार पैसे मांगने पर पैसे नहीं मिले, जिसे परेशान होकर मिस्त्री ने मर्सिडीज़ कार में आग लगा दे। वही कार के मालिक का कहना है की उन्होंने काम करवाने के बाद सारा भुगतान कर दिया था। मिस्त्री झूठ बोल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन आपको क्या लगता है मिस्त्री ने जो कुछ किया वह सही था ? कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Doctor Running On Road To Hospital Video Watch | अस्पताल में सर्जरी करनी थी, जाम में फंसी कार तो डॉक्टर ने रोड पर लगा दी दौड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here