नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है बिहार में जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन का शासन है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस सरकार के बनने के बाद बिहार में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि लगातार एक के बाद एक खौफनाक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अब 2 ताजा मामले सामने आये है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बिहार के कटिहार जिले में बदमाशों ने एक महिला और उसके दो बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी। वहीं दूसरा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है जहा एक गल्ला व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Bihar Triple Murder Case News: कटिहार में महिला और 2 बच्चों की हत्या
तो चलिए पहले बात कर लेते है कटिहार हत्याकांड की, कटिहार के बलिया बेलोन थाना इलाके में मंगलवार देर रात महिला और 2 बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने इस वारदात को सिंहपुर गांव में अंजाम दिया। बिहार पुलिस के मुताबिक मृतक महिला का नाम सदफ जरीन है। उसके साथ ही 8 साल की बेटी और 5 साल के बेटे को भी बदमाशों ने मार डाला। तीनों की लाश घर में खून से लथपथ मिली है। बताया जा रहा है कि महिला का पति मंगलवार की रात गांव के नजदीक मोहर्रम का मेला देखने गया था।
एक महिला और उसके दो बच्चों की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी का माल बन गया। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे। महिला और उसके बच्चों की हत्या बदमाशों ने क्यों की इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्यारे सदफ के जानने वाले हो सकते हैं।
Bihar Triple Murder Case News: पटना में व्यापारी की गोली मारकर हत्या!
वहीं दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना में बहादुरपुर के रहने वाले गल्ला व्यापारी मनीष कुमार की बदमाशों ने हत्या कर दी। मनीष कुछ रकम का लेन-देन करने खाजेकलां थाना इलाके के महाराजगंज घाट पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसी सोमवार को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में एक पार्षद पति की हत्या हुई थी।
बिहार की कानून व्यवस्था चरमराई
इस बात को झुटलाया नहीं जा सकता है कि जब से बिहार में महागठबंधन के सरकार बनी है, तब से बदमाशों के हौसले काफी बंद हो चुके हैं। आए दिन बिहार से खौफनाक वारदातों की घटना सामने आ रही है। बदमाश मासूम की दिनदहाड़े जान ले रहे हैं, कुछ दिन पहले बिहार की राजधानी पटना में सेना के जवान की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।