नमस्कार दोस्तों, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग (Bhopal Satpura Bhavan Fire News) पर करीब 15 घंटे बाद लगभग काबू पा लिया गया है। अभी जो ताजा जानकारी निकाल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक स्थिति पर लगभग काबू पा लिया गया है। बता दे की सोमवार को शाम के तकरीबन 4:00 बजे सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई थी।
Bhopal Satpura Bhavan Fire News Latest Update in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल के दूसरे सबसे बड़े सतपुड़ा भवन में सोमवार की दोपहर तकरीबन 4:00 बजे अचानक भीषण आग लग गई थी। मध्य प्रदेश पुलिस ने शुरुआती जांच में जो पाया उसके मुताबिक 4 फ्लोर पर 100 से अधिक एयर कंडीशनर लगे हुए हैं, अंदर से एयर कंडीशन के फटने से धमाके की आवाजें आ रही थीं। अभी फिलहाल आग लगने का कारण इसी को बताया जा रहा है। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दौरान इमारत में 1000 से अधिक लोग मौजूद थे, आग लगने के तुरंत बाद इमारत में अफरा-तफरी मच गई, जिसके चलते कई लोग घायल भी हो गए हैं। हालांकि अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इस सतपुड़ा भवन में लगी आग में किसी की जान गई हो।
भोपाल में मंत्रालय के पास सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित आदिमजाती क्षेत्रीय विकास योजना कार्यालय में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां #Bhopal #MPNews #satpuraBhavan #fire #ballabhBhavan #mantralaya #firebrigade pic.twitter.com/XoRzfBd55w
— poonam saravagi (@SaravagiPoonam) June 12, 2023
15 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू , 80% फाइलें जलकर खाक!
आपको बता दें कि आप सबसे पहले सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर लगी थी, जो धीरे-धीरे चौथी मंजिल तक जा पहुंची और आग ने विकराल रूप ले लिया, यही कारण है कि आग छठी मंजिल तक जा पहुंची। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा केंद्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह से सेना की मदद भी मांगी।
#WATCH Madhya Pradesh: Efforts are on to douse the fire at Bhopal's Satpura Bhavan.#सतपुराभवन#MadhyaPradesh pic.twitter.com/qXWuYgEojR
— Himanshu Gupta (@Himansh89652837) June 12, 2023
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग का अभी तक सही कारण पता नहीं चल पाया है, अभी प्रशासन की प्राथमिकता है कि आग पर काबू पा लिया जाए। अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इस हादसे में किसी गई हो, जो की प्रशासन के लिए भी राहत की बात है। अन्यथा यह हादसा काफी बड़ा बन सकता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में 80 प्रतिशत फाइलें जलकर खाक हो चुकी है।
जैसे किसी की मौत पर गिद्ध मंडराने लगते है,वैसे ही कुछ घटना होने पर कांग्रेसी अपना रूप दिखा देते है#SatpuraBhavan में लगी आग 3rd फ्लोर से 6th फ्लोर पहुची है,सेना तक लगी हुई है आग बुझाने के प्रयास लगातार जारी हैं,सियासत ना करे कांग्रेस ऐसे वक्त में @ChouhanShivraj@OfficeofSSC pic.twitter.com/Y9zrJGveHh
— Prabhakar Singh Parihar (@IPrabhakarSP) June 12, 2023
कैसे: तेज हवाओं ने दमकल विभाग की बढ़ाई परेशानी?
सतपुड़ा भवन में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की अनगिनत गाड़ियों को लगाया गया है, बताया जा रहा है कि शाम के समय तेज हवाओं ने आग लगने की गति को काफी बढ़ा दिया। यही नहीं तेज हवाओं के कारण दमकल विभाग की टीम को पानी का फ्लो और डायरेक्शन में देने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि 15 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सतपुड़ा भवन में लगी आग पर काबू पा लिया गया। कितने जानमाल का नुकसान हुआ यह जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Fire in Satpura Bhavan, a building of the MP govt is so massive that it’s continuing for the last 5 hours.
Many important files are done & dusted… a clear sign of govt change. pic.twitter.com/RHtfPGyToC
— Shantanu (@shaandelhite) June 12, 2023