Home सुर्खियां Bhola Shooter Death: भोला शूटर कौन था और उसकी मृत्यु का कारण...

Bhola Shooter Death: भोला शूटर कौन था और उसकी मृत्यु का कारण क्या था? लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी की मौत?

नमस्कार दोस्तों इंटरनेट पर इन दिनों एक खबर तेजी से फैल रही है जिसके मुताबिक एक कुख्यात भोला शूटर की मौत (Bhola Shooter Death) की खबर सामने आ रही है। लेकिन मौत के साथ साथ कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं क्योंकि इनकी मौत से जुड़े कुछ रहस्यमई परिस्थितियां भी शामिल है। आपने एकदम सही सोचा है हम बात कर रहे हैं भारत भूषण उर्फ भोला शूटर के बारे में।

Pagal Tissue Lelo Yaar Girl Death Reason ? | Alosha Noor ने क्यों आत्महत्या की, जाने सुसाइड का कारण ?

Bhola Shooter Death | Who Was Bhola Shooter and What Was the Cause of His Death? Death of Lawrence Bishnoi's Colleague? | Punjab Famous Gangstar Bhola Shooter Died

Bhola Shooter Death | भोला शूटर कौन था? | Who was Bhola Shooter?

बताना चाहते हैं कि मृत भोला शूटर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साथी था और एक A कैटेगरी का शूटर था। लेकिन 3 मार्च 2022 फिरोजपुर में रहस्यमई परिस्थितियों से भोला शूटर की मौत हो गई। बताया जा रहा है अपराधी कई दिनों से अपने आरोपों की वजह से फिरोजपुर के जेल में बंद था।

Punjab Famous Gangstar Bhola Shooter Death Reason?

भोला शूटर कौन था यह सवाल हर किसी के मन में है। भोला शूटर को बाद में 03:50 पर फिरोजपुर सिविल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में बेहोशी की स्थिति में लाया गया था। यहां पर उन्हें बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल दी गई थी। लेकिन उनकी स्थिति और ज्यादा है बिगड़ती चली गई और 05:34 बजे उनका निधन हो गया।

आखिरकार किन परिस्थितियों की वजह से मौत हुई भोला शूटर गैंगस्टर की?

आपको बताना चाहते हैं कि हमारे आज की खबर फिरोजपुर से आ रही हैं जहां पर केंद्रीय जेल में एक नामी गैंगस्टर भोला शूटर की मौत (Bhola Shooter Death) हो गई है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध हालत में भोला शूटर की मौत की खबर सामने आयी है। लेकिन किन परिस्थितियों की वजह से उसकी मौत हुई है इस बात की खबर अभी भी सही सही सामने नहीं आई है।

बताना चाहते हैं कि भोला शूटर के ऊपर काफी सारे मामले दर्ज किए गए थे। काफी सारे आरोप में इनका नाम सामने आया था। बताया जा रहा है कि फिरोजपुर के केंद्रीय जेल में भोला शूटर कैद था लेकिन संदिग्ध स्थितियों में इसकी मौत हो चुकी हैं।

वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि भोला के जाने के बाद परिवार वाले और दूसरे आसपास के लोग रोते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि भोला के मुंह से झाग निकल रही थी। उनको बचाने की काफी ज्यादा है कोशिश की गई लेकिन डॉक्टर कुछ भी नहीं कर पाए।

शव को सिविल हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव शोक संतप्त परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नरेंद्र भार्गव का कहना है कि जैन अधिकारियों ने बताया कि भोला शूटर ने बुधवार की रात 2 मार्च को सीने में दर्द की शिकायत की। इसके बाद मउन्हें स्थानीय हॉस्पिटल भेजा गया था।

भोला शूटर (Bhola Shooter) लगी धारा !

अस्पताल में वह दिल का दौरा पड़ने से वहीं पर गिर पड़े थे। मौत का कारण पता लगाने के लिए गैंगस्टर का पोस्टमार्टम किया गया था। भोला फरीदकोट जिले के कोटकपुरा का निवासी था जिसके ऊपर भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 307, 325,109,120-बी और मलेरकोटला में शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 27, 54 और 59 के तहत तमाम मामले दर्ज किए गए थे।

साथ ही साथ भोला शूटर पर 15 अन्य मामले भी दर्ज किए गए थे। भोला शूटर लारेंस बिश्नोई के काफी ज्यादा करीब थे। स्थानीय सेंट्रल जेल में एक विचाराधीन कैदी के रूप में बुक किया गया था। लेकिन पुलिस इस वारदात से जुड़ी और जानकारी ढूंढने में लगी हुई है और साथ ही साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here