Home मनोरंजन Best Web Series & Movies to Watch on Netflix For Students |...

Best Web Series & Movies to Watch on Netflix For Students | छात्रों को यह वेब सीरीज़ और फिल्म जरूर देखना चाहिए!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं उन बेहतरीन वेबसाइट के बारे में जो छात्रों को जरुर देखना चाहिए (Best Web Series & Movies to Watch on Netflix For Students) जैसा की आप सभी को मालूम है पढ़ाई केवल क्लासरूम तक सीमित नहीं है, प्रैक्टिकल जानकारी और ज्ञान अक्सर  बंद दीवारों के बाहर मिलता है। लिटरेचर, फिल्में, वेब सीरीज इत्यादि समाज को हमेशा कुछ ना कुछ सिखाती है। अगर आप भी एक छात्र है तो आज आपके लिए Netflix पर कुछ शानदार एजुकेशन वेब सीरीज और डॉक्‍यूमेंट्री मौजूद हैं, जिनमें आपको साइंस, नेचर, मॉरल साइंस, वाइल्‍ड लाइफ, कोरल लाइफ जैसे सब्‍जेक्‍ट्स पर अच्छी नॉलेज मिलने वाली है, तो चलिए फिर शुरू करते हैं।

Best Web Series & Movies to Watch on Netflix For Students | छात्रों को यह वेब सीरीज़ और फिल्म जरूर देखना चाहिए!

Best Web Series & Movies to Watch on Netflix For Students, Best Shows to Watch on Netflix For Students, Best Educational Web Series and Documentaries on Netflix Best Shows to Watch

Best Web Series & Movies to Watch on Netflix For Students

Our Planet

सबसे पहले वेब सीरीज का नाम आवर प्लेनेट (Our Planet) है, यह वेब सीरीज वन्यजीवों जैसे चीता, पेंगुइन और समुद्री जानवरों के आवास और विशेषताओं को बताती है, वन्य जीवन के बारे में जानने के लिए यह एक बेहतरीन वेब सीरीज है, यह वेब सीरीज उन मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करती है जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, इस वेब सीरीज को 50 से अधिक देशों में शूट किया गया है, जो आपको काफी पसंद आने वाली है।

Chasing Coral

दूसरी वेब सीरीज का नाम चैसिंग कोरल (Chasing Coral) है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वेब सीरीज को 500 से अधिक वॉलिंटियर की सहायता से 30 देशों में 500 से अधिक घंटों तक पानी के नीचे की शूटिंग के बाद तैयार  किया गया है। इस वेब सीरीज को बनने में 3 साल का समय लगा है, जो कोरल रीफ्स या प्रवाल भित्तियों की घटती संख्या पर रोशनी डालती है। जो आपको काफी पसंद आने वाली है।

Zion

तीसरी कोई वेब सीरीज नहीं बल्कि एक शार्ट फिल्म है जिसका नाम ज़िओन (Zion) है, जिसमें एक टीनेजर ज़‍ियॉन क्लार्क की कहानी को दिखाया गया है, जिसका जन्म बिन पैरों के होता है, लेकिन उसका सपना रेसलर बनने का होता है। वह फॉस्‍टर केयर में रहता है अपने सपने के लिए हर मुश्किल चुनौती से होकर गुजरता है, यह एक मोटिवेशन पिक्चर भी है जो आपको काफी पसंद आएंगी।

Project Mc2

चौथी वेब सीरीज का नाम प्रोजेक्ट mc2 (Project Mc2) है, अगर आपको साइंस में दिलचस्पी है तो आपको यह वेब सीरीज काफी पसंद आने वाली है, 4 तेज दिमाग टीनेज लड़कियां एक जासूसी ऑर्गनाइजेशन के लिए काम करती हैं और अपने मिशन के लिए स्‍कूल लेवल साइंस का इस्‍तेमाल करती हैं। इसमें आपको कॉमेडी भी देखने को मिलने वाली है जो आपको काफी पसंद आएगी।

Period. End of the Sentence

पांचवी कोई वेबसाइट नहीं बल्कि एक फिल्म है जिसका नाम Period. End of the Sentence है। यह एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जो, मेन्‍स्‍ट्रुअल साइकिल यानी मासिक धर्म पर केंद्रित है, इस विषय पर अक्सर खुलकर बातचीत नहीं की जाती लेकिन इस फिल्म में खुलकर इसे दिखाया गया है। फिल्म का प्‍लॉट ग्रामीण भारत में स्थापित किया गया है। लड़कियों को यह फिल्म काफी पसंद आने वाली है।

Abstract: The Art of Design

अगर आपकी आर्ट में दिलचस्पी है, तो अगली फिल्म आपके लिए ही है जिसका नाम Abstract: The Art of Design है। यह फिल्‍म डिजाइन के विभिन्‍न पहलुओं और हमारे दैनिक जीवन में इसके अस्तित्व की जानकारी कराती है। इस फिल्म में विश्व के कुछ महान आर्टिस्‍ट्स इल्स क्रॉफर्ड, टिंकर हैटफील्ड, क्रिस्टोफ नीमन और रूथ कार्टर जैसे  कलाकार देखने को मिलने वाले हैं। यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते हैं। ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Watch LadyFinger Part 2 Ullu Web Series 2022 | जाने सीरीज़ की कहानी, एक्ट्रेस, रिलीज़ डेट इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here