Home सुर्खियां Bengaluru Acid Attack: एसिड अटैक के आरोपी नागेश को बेंगलुरु में 24...

Bengaluru Acid Attack: एसिड अटैक के आरोपी नागेश को बेंगलुरु में 24 साल की लड़की पर तेजाब फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया

नमस्कार दोस्तो आपके लिए Bengaluru Acid Attack लेकर आए हैं। आये दिन हमारे देश में एसिड अटैक की वारदात होती रहती है। ऐसे लोग जो साजिश को अंजाम देते हैं वे पहले से इस सोच को लेकर तैयार रहते हैं। आज आपके लिए एक नई Tamil Nadu Acid Attack News लेकर आये है।

Bengaluru Acid Attack, Acid Attack Accused Nagesh Arrested for Throwing Acid on a 24-year-Old Girl in Bengaluru, Tamil Nadu Acid Attack News, बेंगलुरु तमिलनाडु एसिड अटैक

Bengaluru Acid Attack | Tamil Nadu Acid Attack News

आज एक नई Acid Attack News Coverage करने वाले हैं और ये कहानी है बेंगलुरु की जहा पर नागेश नाम के युवक को 24 साल की तमिल नाडु की रहने वाली लड़की के ऊपर 1 लीटर एसिड अटैक कर दिया। वजह क्या थी आप जानकर हैरान हो जाएंगे क्योंकि इतनी छोटी बड़ी वजह भी नही थी।

एसिड अटैक के आरोपी नागेश ने कबूल किया आरोप

लड़की ने मात्र मैरिज प्रोपोजल के लिए मना कर दिया था। इस छोटी सी बात को लेकर इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया गया है। बिज़नेस बाइट्स ट्विटर अकाउंट पर इस जानकारी को शेयर किया गया है। विक्टिम ने खुद इतना बड़ा काम करने के बाद कबूल कर लिया है कि मैरिज प्रोपोजल नही मानने पर साजिश को अंजाम दिया गया है।

इंसाफ की मांग तेज़

पीड़ित महिला ने पुलिस से इस बात की विनती की है इस गुन्हेगार को छोड़ा नही जाए और इसे जरूर सजह मिलनी चाहिए। डॉक्टर ने पीड़ित लड़की के जले हुए हिस्से को ठीक करने के लिए बहुत कोशिश की है और साथ मे विक्टिम को इस बात की सजह अवश्य मिलनी चाहिए। यहाँ तक ही जिस जगह पर महिला पर हमला किया गया था वहाँ की सीढ़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की गई है।

पीड़िता का स्थिति कैसी है ?

तस्वीर देख अनुमान लगाया जा सकता है कि एक बड़ी साजिश को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा की पीड़ित महिला के सीने, पीठ और सिर पर निशान रह गए हैं लेकिन वह अब खतरे से बाहर है। ऐसा इसलिए क्योंकि तुरंत डॉक्टर सेवा प्रदान की गई थी। Sanjeev M Patil, Deputy Commissioner बे कहा कि महिला को अभी एक हफ्ते के लिए ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा।

विक्टिम का नाम नागेश बताया जा रहा है जोकि स्माल गारमेंट फैक्ट्री का ओनर है। आपको बताना चाहते हैं कि हमारी आज की Acid Attack News Stories सुनने में छोटी लगती है लेकिन आज की Acid Attack News Stories बहुत बड़ी है क्योंकि एक बड़े इलाके में इस साजिश को अंजाम दिया गया है। आपका क्या कहना है कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here