Home सुर्खियां Babysitter Beated The 2 Year Old kid CCTV Footage Video Viral on...

Babysitter Beated The 2 Year Old kid CCTV Footage Video Viral on Internet | आया ने 2 साल के मासूम के साथ की हैवानियत, वीडियो वायरल

नमस्कार दोस्तों, मध्यप्रदेश के जबलपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक आया द्वारा 2 साल के मासूम बच्चे के साथ हैवानों जैसा सलूक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। आया द्वारा किए जा रहे 2 साल के बच्चे पर अत्याचार देखकर माता-पिता बेहद आश्चर्यजनक है, और उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है। बता दें कि यह मामला जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टार सिटी क्षेत्र का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माता-पिता ने अपने 2 साल के बच्चे की देखरेख के लिए एक आया को रखा था, इस आया को हर महीने ₹5000 तनखा दी जाती थी।

Babysitter Beated The 2-Year-Old kid CCTV Footage Video Viral on Internet | CCTV Footage of Babysitter Beat The kid, Jabalpur Babysitter Beat the kid, Jabalpur Babysitter Video Viral
CCTV Footage of Babysitter Beat The kid, Jabalpur

Babysitter Beated The 2 Year Old kid CCTV Footage Video Viral on Internet

लेकिन माता-पिता ने अपने 2 साल के बच्चे के लिए जो आया रखी थी, उन्हें क्या पता था कि वही आया उनके बच्चे के जवानों जैसा बर्ताव करती है। पीड़ित बच्चे के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि 4 महीने पहले परिवार के सदस्यों ने चमन नगर निवासी रजनी चौधरी को अपने बच्चे की देखरेख करने के लिए घर पर रखा था, बच्चे के माता पिता नौकरी करते हैं, यही कारण था की उनके बच्चे की देखभाल करने के लिए कोई नहीं था, दोनों अपनी अपनी नौकरी पर सुबह 11 बजे चले जाया करते थे, उनके जाने के बाद वही आया उसके बच्चे के साथ बदसलूकी करती थी।

CCTV Footage of Babysitter Beat The kid

माता पिता ने ध्यान दिया है कि उनके बच्चे की तबीयत दिन-प्रतिदिन खराब हो रही है, जिसके बाद उन्हें  रजनी के व्यवहार पर संदेह हुआ और उन्होंने कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का फैसला लिया, इसी के साथ माता पिता ने अपने बच्चे को डॉक्टर के पास भी दिखाया डॉक्टर ने बताया कि उनके बच्चे के पेट में सूजन है। जब माता-पिता ने सीसीटीवी फुटेज को देकना तो उन्हें पता चला की रजनी चौधरी उनके बच्चे के साथ हैवानियत और मारपीट  करती है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद माता-पिता के रोंगटे खड़े हो गए, बगैर देरी करते हुए माता-पिता ने माढ़ोताल थाने में रजनी चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।

MP Jabalpur Babysitter Arrest

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रजनी चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और धारा 308 के तहत केस दर्ज कर रजनी चौधरी को जेल भेज दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी आया ने किसी बच्चे के साथ इस प्रकार की हैवानियत को अंजाम दिया है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here