Home सुर्खियां Baby Girl Died After Getting Stuck in Car: छुपन-छुपाई खेलते दौरान 3...

Baby Girl Died After Getting Stuck in Car: छुपन-छुपाई खेलते दौरान 3 साल की बच्ची कार में हुई बंद, दम घुटने से गई जान!

नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश के बरेली से बेहद दुखद खबर (Bareilly Uttar Pradesh News) निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बरेली के बिशारतगंज में लुकाछिपी के खेल में तीन साल की मासूम बोलेरो कार में बंद (Baby Girl Died After Getting Stuck in Car) हो गई, बच्ची काफी मशक्कत के बाद भी कार के दरवाजे को नहीं खोल पाई, जिसके कारण बच्ची का दम घुट गया और उसकी मृत्यु हो गई। जब काफी देर तक बच्ची परिजनों को नहीं दिखाई दी तो उन्होंने खोजबीन शुरू की काफी ढूंढने के बावजूद बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला।

इसे भी पढ़े: How Will The New Coin of 75 Rupees: संसद भवन उद्घाटन समारोह के मौके पर ₹75 का सिक्का भी होगा लॉन्च, कैसा होगा?

Baby Girl Died After Getting Stuck in Car in Bareilly Uttar Pradesh News in Hindi, a 3-year-old girl got locked in the car while playing hide and seek, and died due to suffocation!

Baby Girl Died After Getting Stuck in Car in Bareilly UP News

2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों ने बोलेरो कार का दरवाजा खोलो तो उन्होंने देखा कि उनकी बच्ची बेसुध हालत में कार के अंदर है। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। गांव बलेई भगवंतपुर के पूरनलाल सक्सेना ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके छोटे भाई कुमरसेन की तीन वर्षीय पुत्री मधु मंगलवार शाम गांव के बच्चों के साथ लुकाछिपी खेल रही थी, इसी दौरान मधु घर के पास खड़ी बोलेरो कार के अंदर जाकर छुप गई, और दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया।

इसे भी पढ़े: Extended Gutkha Ban in Tamil Nadu: तमिलनाडु सरकार ने गुटखा बिक्री और उत्पादन पर लगा बैन एक साल के लिए बढ़ाया!

छुपन छुपाई खेलते दौरान 3 साल की बच्ची कार में हुई बंद, दम घुटने से गई जान!

बाद में अन्य बच्चे खेल कर अपने अपने घर चले गए। जब मधु अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने नहीं खोजबीन शुरू की, कई घंटों की मशक्कत के बाद मधु का कोई सुराग नहीं मिला, अंत में उन्होंने घर के पास खड़ी कार के अंदर देखा तो उन्होंने पाया कि मधु कार के अंदर पीछे वाली सीट पर बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है। तुरंत बच्ची को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और उस डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

कार चालक इस बात का ध्यान रखें!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब इस तरह बच्चे की दम घुटने के कारण बैठी हुई हो, इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी है। इसलिए आप लोगों को ध्यान रखना चाहिए जब भी आप कार को चला कर आये तो कार को अच्छे से लॉक करें। देश दुनिया से जुड़ी तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

इसे भी पढ़े:Vaibhavi Upadhyay Death in A Car Accident News: पॉपुलर सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का कार दुर्घटना में मृत्यु, मंगेतर भी थे साथ!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here