Home सुर्खियां B.Tech Student Nishank Rathor Death News In Hindi | “गुस्ताखे नबी की...

B.Tech Student Nishank Rathor Death News In Hindi | “गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा” बीटेक छात्र की मौत के बाद आए मैसेज पर सवाल

नमस्कार दोस्तों, भोपाल में रहकर पढ़ रहे बीटेक स्टूडेंट निशांक राठौर (B.Tech Student Nishank Rathor Death News In Hindi) की हत्या का मामला ओर ज्यादा उलझ गया है। बीते रविवार शाम बरखेड़ा के पास निशांत राठौड़ का शव मिला था। पुलिस ने बताया था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन से कटने की वजह से उसकी मौत हुई है और उसने खुदकुशी की है। लेकिन अब छात्र के फोन से उसके पिता को मिले एक संदिग्ध मैसेज से विवाद की स्थिति बन गई है मैसेज में लिखा है गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा। इसके बाद अब यह मामला फिर से उलझ गया है। आइए जानते है क्या है पूरी घटना और अब पुलिस ने इस मामले पर क्या बयान दिया है।

2 Children Died Due To House Collapse in Alwar Rajasthan News in Hindi | राजस्थान अलवर में इमारत ढ़हने से 2 बच्चो की गई जान कई घायल!

B.Tech Student Nishank Rathor Death News In Hindi, Who Was Nishank Rathor in Hindi, Nishank Rathor Murder Case in Bhopal News in Hindi | "गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा" बीटेक छात्र की मौत के बाद आए मैसेज पर सवाल
B.Tech Student Nishank Rathor Death

B.Tech Student Nishank Rathor Death News In Hindi

मालवा का रहना वाला छात्र निशांक राठौर की बरखेड़ा में रविवार शाम शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने इसके बाद मामले की जाँच करते हुए फोरेंसिक रिपॉर्ट के आधार पर बताया की की छात्र की मौत ट्रेन से काटने की वजह से हुई है और उनसे ख़ुदकुशी की है। लेकिन अब इस मामले में एक नई बात सामने आई है छात्र के मरने से करीब आधे घटें पहले उसके पिता को व्हाट्सअप पर एक संदिग्ध मैसेज आता है जिसमे लिखा है गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा। अब यह मामला पूरी तरह उलझ गया है।

Who Was Nishank Rathor?

मृतक छात्र निशांक राठौर मालवा का निवासी था जोकि भोपाल में रहता था और इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहा था। पहली नज़र में पुलिस को छात्र की मृत्यु का मामला ख़ुदकुशी का लग रहा था लेकिन अब उसके पिता को आए एक संदिग्ध मैसेज के बाद यह सवाल किया जा रहा है की यह हत्या थी या आत्महत्या?

मृतक निशांक के पिता उमाशंकर राठौर का बयान

वही इस मामले में छात्र के पिता की तरफ से दिए गए बयान की बात करी तो मृतक निशांक के पिता उमाशंकर राठौर ने कहा की उनका बीटा ख़ुदकुशी नहीं कर सकता है उसकी हत्या की गई है। आपको बता दे निशांक के पिता सहकारी विभाग में पदस्थ है।

मैसेज के बाद पुलिस का बयान

मृतक छात्र निशांक की मौत से पहले उसके पिता को आए मैसेज ‘गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा’ को लेकर अब नया विवाद शुरू हो गया है।  पहले जहा पुलिस को यह मामला आत्महत्या का लग रहा था लेकिन अब पुलिस ने इसके बाद बताया है पुलिस जाँच कर रही है की मैसेज किसने भेजा है इसके साथ ही पुलिस फ़ोन और डाटा के फॉरेंसिक एनालिसिस करने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

Bomb Blast in Building Chhapra Bihar News in Hindi | अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट गिरी, मलबे में दबने से 6 लोगों की मौत, 2 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here