नमस्कार दोस्तों, अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) से खबर निकल कर आ रही है, कि है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के गर्भगृह का आज शिलान्यास कर दिया है। इससे पहले सीएम योगी निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह का शिला पूजन भी किया। 01 जून 2022 यानि बुधवार से मंदिर के गर्भगृह का निर्माण शुरू हो गया। राम नगरी में राम मंदिर के निर्माण का कार्य बहुत जोरो-शोरो से चल रहा है।
रामायण क्या है, रामायण किसने लिखा था? | Ramayana Shayari Status Quotes Caption in Hindi
Ayodhya Ram Mandir Latest News in Hindi
राम नगरी में आज हर्ष उल्लास का दिन है, क्योकि अयोध्या में आज एक और इतिहास बन गया है। आज सुबह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास कर दिया, इससे पहले सीएम योगी ने मंदिर में पूजा भी किया। आपको बता दे विवादों में चल रहा राम मंदिर निर्माण का फैसला 9 नवंबर 2019 में आया। इसके बाद ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर निर्माण का आधारशिला रखा था, तब से मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है। मंदिर निर्माण का कार्य अभी तक प्लिंथ यानि कुर्सी तक पूरा हो गया है।
200 लोग बने राम मंदिर के गर्भगृह पूजन के साक्षी
मिली जानकारी के मुताबिक राम मंदिर के गर्भगृह के शिलान्यास के पूजन समारोह में करीब दो सौ लोग एकत्रित हुए। इस पूजा में 90 संत महापुरुषों शामिल हुए, साथ ही भैया जी जोशी, विहिप के दिनेश चंद्र, संजयजी सहित ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारियों सहित सांसद, विधायक, महापौर समेत करीब दो सौ लोग इस पुरे कार्यकर्म के दौरान जुड़े।
राम मंदिर होगा तकनीक में अव्वल
राम मंदिर न सिर्फ आलौकिक होगा बल्कि यह तकनीकी मामले में भी अव्वल होगा। पर=प्रभु श्री राम का गर्भगृह मकराना को संगमरमर से सजाया जायेगा। रामनवमी पर सूर्य की किरणों प्रभु श्री राम का अभिषेक करेगी। मंदिर निर्माण में देश के आठ नामी तकनीकी एजेंसियों की मदद ली जा रही है, ताकि मंदिर निर्माण में किसी प्रकार की कोई कमी न आने पाए। इसके साथ ही मंदिर में वास्तुकला और स्थापत्य कला की भी अनुपम झलक देखने को मिलेगा।
राम मंदिर का गर्भगृह
आपको बता दे राम मंदिर का गर्भगृह उतनी ही दूरी में बनाया जायेगा जितनी दूरी में प्लिंथ का कार्य हुआ है। मंदिर का गर्भगृह 20×20 का बनाया जाएगा, साथ ही इसकी दीवारे 6 फिट मोटी होगी। गर्भगृह में लगने वाले पत्थर पर नक़्क़ाशी का काम भी बहुत तेज गति से किया जा रहा है, जिसकी छठा देखने लायक होगी।
रामनवमी मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, इमेज, Happy Ram Navami Messages, Status, Shayari, Images