नमस्कार दोस्तों शिक्षा पर सभी लोगों का समान अधिकार होता है। कोई भी व्यक्ति शिक्षा से अपने को अपने परिवार को अपने समाज को और अपने देश को आगे बढ़ा सकता है। आज के समय में शिक्षा सभी व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे ही एक ऑटो ड्राइवर के बेटे के बोर्ड की परीक्षा की मार्कशीट (AutoDriver Son’s Marksheet) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आपको बता ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे ने अपनी बोर्ड की परीक्षा में 600 में से 592 अंक प्राप्त किए हैं। अपनी खुशी को ऑटो ड्राइवर ने अपने बिठाए गए एक सवारी के साथ शेयर किया। अपने बेटे की किए गए मेहनत को देखकर पिता की आंखों से आंसू झलक गए।
AutoDriver Son’s Marksheet Viral News in Hindi
कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 सालों से बच्चों की पढ़ाई बहुत ज्यादा प्रभावित रही है। इस साल करो ना कि लहर कम होने की वजह से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ठीक ढंग से पूरी की गई। अब इन बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम भी आने लगे हैं। इसी कड़ी में पुणे के एच एसएससी एग्जामिनेशन 2021 का रिजल्ट भी घोषित किया गया। इसी परीक्षा में एक ऑटो ड्राइवर का बेटा भी शामिल हुआ था। ऑटो ड्राइवर का बेटा गरुड़ सचिन बालू ने अपनी परीक्षा में 592 मार्क्स प्राप्त किए एक पिता के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है।
एक लिंक्डइन (LinkdIn) यूजर ने शेयर की मार्कशीट
ऑटो ड्राइवर अपने ऑटो में बैठे एक सवारी को अपने बेटे की मार्कशीट दिखाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहा था। जिस से प्रभावित होकर सवारी विकास अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया साइट लिंकडइन पर उसके बेटे की मार्कशीट शेयर की और उसने लिखा कि ऑटो ड्राइवर अपने बेटे की मार्कशीट (AutoDriver Son’s Marksheet) से काफी खुश दिख रहा है। दुनिया भर के सभी मां बाप अपने बच्चों की सफलता की कामना करते हैं और बच्चे सफल हो जाते हैं तो सबसे ज्यादा खुशी उनको ही होती है। इसी खुशी को एक ऑटो ड्राइवर के चेहरे पर देखी जा सकती है।
पिता ने अपनी खुशी जाहिर की
अपने बेटे की सफलता से खुश होकर ऑटो ड्राइवर अपने सवारी विकास अरोरा को अपनी खुशी के बारे में बताया। उसने अपने बेटे की मार्कशीट दिखाते हुए कहा कि मेरे बेटे ने के ऐसे मार्क्स आए हैं और वह दिमाग से काफी तेज है। अपने बेटे की उपलब्धियां बताते बताते उसके आंख में आंसू भी आ गए। उसके बाद विकास अरोरा ने ऑटो ड्राइवर के बेटे की मार्कशीट शेयर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट लिंक्डइन (LinkdIn) से शेयर किया जिसके बाद वह मार्कशीट सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है