Home सुर्खियां Attack on Church in Karnataka News in Hindi | क्रिसमस के 2...

Attack on Church in Karnataka News in Hindi | क्रिसमस के 2 दिन बाद कर्नाटक के चर्च में तोड़फोड़, मूर्तियों को भी तोड़ा!

नमस्कार दोस्तों, कर्नाटका से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक के मैसूर में क्रिसमस सेलिब्रेशन के 2 दिन बाद एक चर्च में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। अभी जो जानकारी निकलेगा सामने आई है उसके मुताबिक यह तोड़फोड़ अज्ञात लोगों ने की है, जिनके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि अज्ञात लोगों ने चर्च में लगी बेबी जीसस की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाया है। कर्नाटक पुलिस प्रशासन ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 2 टीम को काम पर लगाया है। चर्च में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, जिसकी सहायता से आरोपियों की पहचान की जा सके।

Who Was Social Media Star Leena Nagvanshi Suicide News in Hindi

Attack on Church in Karnataka News in Hindi, karnataka Church Vandalised Baby Jesus Statue Damaged 2 Days After Christmas Festival | क्रिसमस के 2 दिन बाद कर्नाटक के चर्च में तोड़फोड़, मूर्तियों को भी तोड़ा!

Attack on Church in Karnataka News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चार्ज के स्टाफ ने मंगलवार शाम को 6 बजे देखा कि चर्च में तोड़फोड़ की गई है। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी गई, पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि उपद्रवी पीछे के दरवाजे को तोड़कर चर्च में दाखिल हुए थे। पुलिस ने आगे कहा कि सीसीटीवी फुटेज की सहायता से कुछ सुराग ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। चर्च के अलावा आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

क्रिसमस के 2 दिन बाद कर्नाटक के चर्च में तोड़फोड़, मूर्तियों को भी तोड़ा!

शुरुआती जांच में सामने आया है कि यहां चोरी के इरादे से वे लोग आए थे क्योंकि यहां से पैसे भी वे लोग ले गए हैं।  इसी के साथ चर्च के बाहर लगे कलेक्शन बॉक्स को भी चोर उठा कर ले गए है। जैसा कि आप सभी को मालूम है कर्नाटक में चर्चों पर कुछ संगठन जबरन धर्मांतरण कराने के आरोप भी लगाते रहे हैं। जिसके चलते समय-समय पर कर्नाटक के चर्चों पर हमले किए जाते हैं।

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की कर्नाटक में इसी साल जबरन धर्मांतरण विरोधी बिल पारित किया गया है।इसके तहत कोई भी लालच, जबरदस्ती या प्रभाव में लेकर धर्मांतरण नहीं कराया जा सकता। इस मामले को आप किस नज़र से देखते है कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Who Was Social Media Star Leena Nagvanshi Suicide News in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here