नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली वासियों के लिए एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों दिल्ली के लोगों को जो अब तक बिजली पर सब्सिडी मिला करती थी वह बंद होने जा रही है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने लोगों को दी जाने वाली फ्री बिजली सब्सिडी पर रोक लगाने का एलान (Arvind Kejriwal Stopped Subsidy Electricity) कर दिया है। ऊर्जा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी मीडिया के साथ साझा करते हुए कहा है कि ‘आज से दिल्ली के लोगों को दी जाने वाली सब्सिडी वाली बिजली बंद कर दी जाएगी, यानी कल से सब्सिडी वाले बिल नहीं दिए जाएंगे।’
Arvind Kejriwal Stopped Subsidy Electricity
आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी मीडिया के साथ साझा करते हुए कहा है कि ‘फ्री बिजली सब्सिडी बंद कर दी गई है क्योंकि आप सरकार ने आने वाले वर्ष के लिए सब्सिडी जारी रखने का निर्णय लिया है, लेकिन वह फाइल दिल्ली एलजी के पास है और जब तक फाइल वापस नहीं आती है, तब तक आप सरकार सब्सिडी वाला बिल जारी नहीं कर सकती है.’ कुल मिलाकर देखा जाए तो आम आदमी पार्टी ने LG पर आरोप लगाए हैं। जिसके जवाब में एलजी का क्या कुछ कहना है तो चलिए जानते हैं।
AAP का बड़ा एलान, आज से बंद हो जाएगी सब्सिडी वाली बिजली, LG पर लगाया झूठा आरोप?
आम आदमी पार्टी के आरोप के बाद दिल्ली के एलजी कार्यालय से भी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है, इस बयान में कहा गया है कि बिजली मंत्री को सलाह दी जाती है कि एलजी के खिलाफ अनावश्यक राजनीति और निराधार झूठे आरोपों से बचें, उन्हें अपने झूठे बयानों से लोगों को गुमराह करना बंद कर देना चाहिए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बिजली मंत्री को जनता को जवाब देना चाहिए कि इस संबंध में फैसला 4 अप्रैल तक लंबित क्यों रखा? जबकि समय सीमा 15 अप्रैल थी? एलजी को 11 अप्रैल को ही क्यों भेजी गई फाइल? और 13 अप्रैल को चिट्ठी लिखकर और आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नौटंकी की क्या जरूरत है? इस जवाब के सामने आने के बाद एक बार फिर दिल्ली सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
दिल्ली वासियों के लिए बुरी खबर, कल से नहीं मिलेगी सब्सिडी वाली बिजली!
जाहिर है कि आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के इस फैसले के बाद दिल्ली वासियों को काफी दिक्कतें होने वाली है, क्योंकि काफी समय से दिल्ली वासी फ्री बिजली का लाभ उठा रहे थे अब अचानक से बिल आने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि इसके क्या दुष्परिणाम आम आदमी पार्टी सरकार को देखने को मिल सकते है। आम आदमी पार्टी के फैसले पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।