IPL Betting: अरबाज खान ने कबूली आईपीएल में सट्टेबाजी की बात: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर अरबाज खान ने कबूल किया है की उन्होंने आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी की है| अरबाज ने आईपीएल में सट्टेबाजी की बात पुलिस जाँच में स्वीकार की है| बता दें की अरबाज आज शनिवार 2 जून को सुबह 11 बजे ठाणे पुलिस स्टेशन पहुँचे| सलमान खान के भरी अरबाज खान ने पुलिस स्टेशन जाने से पहले गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने माता-पिता से मुलाकात की| अरबाज को ठाणे पुलिस ने शुक्रवार को समन भेजा था| आईपीएल सट्टेबाजी में अरबाज खान से पूछताछ करने के लिए वरिष्ठ निरीक्षक प्रदीप शर्मा समेत पांच सदस्यीय टीम बनाई गई|
एक्टर अरबाज खान शनिवार आज सुबह 11 बजे बॉडीगार्ड शेरा के साथ एक ब्लैक बीएमडब्ल्यू कार में ठाणे पुलिस स्टेशन पहुँचे| इस बीच मीडिया ने उनसे बात करने की भी कोशिश की लेकिन अरबाज मीडिया से बचते हुए नजर आए| आपको बता दें की अरबाज खान का नाम उन लोगों में शामिल है जिन्होंने भारत के शीर्ष सट्टेबाजों सोनू जालान उर्फ सोनू मालद में से एक द्वारा चलाए जा रहे घोटाले में भारी दांव लगाया था। फिलहाल सोनू मलाद पुलिस कस्टडी की कस्टडी में है|
पश्चिमी यूपी में आंधी-तूफान से 15 लोगों की मौत, कई घायल
सूत्रों के अनुसार अरबाज खान को जालान को 3 करोड़ रुपए देने है| ऐसी खबरे है की अरबाज ने कुछ समय पहले सम्पन हुए आईपीएल में सट्टा लगाया था, जिसमें वो हर गए और उन्होंने सट्टे पैसों का भुगतान नहीं किया| बुकी ने अरबाज को पैसे नहीं मिलने पर इस बात का खुलासा करने धमकी दी थी| जलाना से पूछताछ में अरबाज का नाम और उसके साथ अरबाज की फोटो भी सामने आई
राजस्थान बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018: RBSE 12वीं कक्षा आर्ट्स के परिणाम घोषित
बुकी सोनू जालान ने पूछताछ में बताया की उसने अपने सहयोगियों की सहायता से दो मैच फिक्स किए थे। पहला साल 2016 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया टेस्ट मैच था। वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान के वरिष्ठ क्रिकेटरों के बीच खेला गया घरेलू क्रिकेट मैच था।