नमस्कार दोस्तों, अंकिता मर्डर केस से जुड़ी हुई है एक लेटेस्ट खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानाकरी के लिए बता दे की अंकिता मर्डर केस में मुस्लिम युवक शाहरुख उसैन को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अब इस पुरे मामले में एक और मुस्लिम युवक की ग्रिफ्तारी की गई है, जिसका नाम नईम अंसारी उर्फ छोटू है, जो शाहरुख का दोस्त है , बताया जा रहा है की वह भी इस अपराध में शामिल था, लगातार बन रहे दबाव के चलते इस युवक भी खोज की जा रही थी, जो आज पकड़ा गया है। बताया जा रहा है की यह युवक फरार हो गया था जिसे अब पुलिस ने पकड़ लिया है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
#JusticeForAnkita | अंकिता का हत्यारा शाहरुख हुसैन पुलिस कस्टडी में हंस रहा है, वीडियो वायरल!
अंकिता का दूसरा गुनहगार आरोपी शाहरुख को दोस्त नईम अंसारी उर्फ छोटू गिरफ्तार!
इस वीडियो में भी एक चीज देखी जा सकती है कि जिस प्रकार अंकिता का आरोपी शाहरुख हुसैन पुलिस की कस्टडी में हंसता हुआ दिखाई दे रहा था, उसी प्रकार नईम अंसारी उर्फ छोटू भी हलकी की मुस्कुराहट के साथ दिखाई दे रहा है, और ऐसा प्रतीत होता है कि उसे अपने किए पर बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। लगातार इस प्रकार की दूसरी वीडियो सामने आने के बाद यह सीधे-सीधे प्रशासन पर सवाल उठाता है की जिहादी मानसिकता रखने वाले अपराधियों में पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी डर नहीं है।
अंकिता का दूसरा गुनहगार आरोपी शाहरुख को दोस्त नईम अंसारी उर्फ छोटू गिरफ्तार, शाहरुख को लाकर दिया था पेट्रोल pic.twitter.com/KulcBp8PFd
— Grading News (@Grading_News) August 29, 2022
Look at the Smiling face with zero Regret. He is Shahrukh who burnt sister Ankita to de@th. This says it all about his mentality and upbringing. #JusticeForAnkita pic.twitter.com/1IL9NvyBiH
— Samrat Bhai (@BhaiiSamrat) August 28, 2022
इससे पहले अंकिता के आरोपी शाहरुख हुसैन का वीडियो सामने आया था, जिसमें देखा गया था कि वह पुलिस कस्टडी में है और मीडिया के सामने हंस रहा है, इतना बड़ा अपराध करने के बावजूद शाहरुख हुसैन को प्रशासन का बिल्कुल भी बह नहीं है। देश की जनता इस घटना के बाद काफी आक्रोश में और आरोपियों की फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं, सोशल मीडिया पर भी जस्टिस फॉर अंकिता हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, और अब इस पुरे मामले पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है।
Appreciate Bajrang Dal & other Hindus for coming out & raising their voice for Ankita…. #JusticeForAnkita pic.twitter.com/VcM88LWQIB
— Mr Sinha (@MrSinha_) August 28, 2022
Ankita Murder Case
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की दुमका के जरुवाडीह में मुस्लिम युवक शाहरुख हुसैन द्वारा पेट्रोल से जला दी गई 16 वर्षीय छात्रा अंकिता शनिवार देर रात जिंदगी की जंग हार गई। इस घटना के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं, और इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन चुकी है, जिसे मद्दे नजर रखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। लेकिन इसके बावजूद कहीं अलग-अलग जगह शाहरुख हुसैन के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है, और आरोपी के खिलाफ फांसी की सजा मांगी जा रही है।
The last message from #AnkitaSingh regarding his Qiller Shahrukh Hussein.
It's hurting 💔 #JusticeForAnkita #HinduLivesMatters pic.twitter.com/STEa21DXWN
— Zenral Sahab🇵🇰 The Bazwa® (@ZenralBazwa) August 28, 2022
Please retweet and repeat with me #Justiceforankita pic.twitter.com/4jW7jJlDUO
— Amal Kumar Pandey (@AmalKumarPande2) August 28, 2022