Andhra Pradesh Visakhapatnam Gas Leaked latest News in Hindi: इस समय पूरा देश कोरोना वायरस की मार झेल रहा है, इसी बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में गैस लीक होने के कारण हजारों लोग इस जहरीली गैस के कारण प्रभावित हुए हैं। अभी तक मिली ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस जहरीली गैस के कारण 8 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है, और 300 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस जहरीली गैस के कारण विशाखापट्टनम के 5000 से अधिक लोग के बीमार होने की संभावना है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह फैक्ट्री वायरस के कारण लगे लोग डाउन की वजह से मार्च से बंद थी, जिसके कारण टैंक के अंदर दिन प्रतिदिन गैस का तापमान बढ़ता गया और आखिरकार देर रात इन गैस सिलेंडर से जहरीली गैस लिक हो गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में एनडीआरएफ की टीम को बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया है, विशाखापट्टनम.की पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मिलकर वहां के स्थानीय लोगों को अस्पताल लेकर जा रही है और पूरे इलाके को खाली कराया जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 80 से 90% लोगों को इलाके से निकाल लिया गया है और इस जहरीली गैस से बचा लिया गया है।
Tragedy after tragedy hitting this country. Sad news from everywhere. #VizagGasLeakpic.twitter.com/VvzdNOKAze
— Sanghamitra (@AudaciousQuest) May 7, 2020
इस जहरीली गैस के लपेटे में आने के बाद लोगों की आंखों में जलन की शिकायतें सामने आई है, सांस लेने में तकलीफ, जी मचलाना और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने की शिकायत सामने आ रही है। इस जहरीली गैस के कारण अभी तक 8 लोगों की जान जा चुकी है और कई लोगों की स्तिथि गंभीर बनी हुई है। आपको बता दें कि विशाखापट्टनम की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई है जिसमें साफ देखा जा सकता है इस जहरीली गैस के कारण लोग मदहोश होकर सड़कों पर गिर रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है की स्थिति बहुत गंभीर है। भोपाल गैस कांड के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा गैस कांड बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस मामले पर NDMA से बात की और विशाखापत्तनम के हालातों का जायजा लिया है।विशाखापत्तनम गैस कांड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।