Home राजनीति अखिलेश ने कहा : नेता जी, चाचा और मेरा साथ रहना अच्छा...

अखिलेश ने कहा : नेता जी, चाचा और मेरा साथ रहना अच्छा रहेगा

अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव की तरह दिल से नरम और फैसले लेने में कठोर है। एक इंटरव्यू में उनोहने कहा पिता जी ,चाचा जी और मेरा साथ अच्छा है अगर हुक्म मिला तो पद भी लोटा दूंगा।

897760758

मुझे बस टिकट बाटने का अधिकार चाइये प्रजापति पर नेता जी का फैसला स्वीकार है अगर वो कहेंगे तो सीम की कुर्सी भी छोड़ दूंगा। नेता जी का फैसला हमेशा माना है और मानता रहूँगा उनोहने कहा कि सपा में कोई असमंज की इस्थिति नहीं है।

akhilesh-shvpal-1471431279

उधर उनोहने शिवपाल के इस्तीफे को भी नामंजूर कर दिया है इस पारिवारिक कलह से मुलायम सिंह भी बहुत दुखी है। वो इस पारिवारिक कलह को निबटाने में लगे हुए है उधर शिवपाल का भी यही कहना है कि जो नेता जी का हुक्म होगा वो मान्य होगा। आगे देखते है क्या होगा सभी की नजरे इस परिवार पर है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here