भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक से हिला पाकिस्तान, POK में आतंकी ठिकानों पर हुई बमबारी: इंडियन एयर फाॅर्स के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार सुबह पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करके सभी को हैरान कर दिया है| यह एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई है| भारतीय वायु सेना के द्वारा की गई इस कार्यवाही में काफी बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है| इस कार्यवाही के बाद मंगलवार सुबह पीएम मोदी ने राजस्थान के चूरू में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे| उन्होंने कहा की देशभर में अब खुशी का माहौल बना हुआ है| उन्होंने अपने भाषण में कहा की- मैं समस्त देशवासियों को भरोसा दिलाता हूँ की देश सुरक्षित हाथों में है| उन्होंने कहा कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, देश नहीं झुकने दूंगा
बता दें एयर स्ट्राइक को मिराज-2000 लड़ाकू विमान ने अंजाम दिया है| यह कार्यवाही मंगलवार सुबह करीब 3 बजकर 30 मिनट पर की गई| इस ऑपरेशन में 10 से 12 मिराज लड़ाकू विमान शामिल थे| पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बालाकोट इलाके में भारीतय वायु सेना ने करीब 20 मिनट तक बमबारी की और कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया|
भारतीय वायु सेना की कार्यवाही ये कारवाही इस्लामाबाद से 195 किमी दूर और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित मुजफ्फराबाद से 40 किमी से अधिक दूर बालाकोट में की गई| जब तक पाकिस्तानी वायु सेना को भारीतय सेना की इस कार्यवाही की भनक लगी तब तक भारीतय वायु सेना अपना मिशन पूरा कर चुकी थी|
#WATCH Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi says, “…Voices from within (within India) have started to emanate. The statement by Mehbooba Mufti is before you, that the story being presented is the opposite of reality.” (Courtesy: Pakistan’s PTV News) pic.twitter.com/y6VE7SVCaB
— ANI (@ANI) February 26, 2019
पुलवामा में हुए बड़े आतंकी हमले के बाद देश गुस्से में था और पाकिस्तान पर बदले की कार्यवाही के लिए सरकार से मांग कर रहा था| पुलवामा आतंकी हमले भारत ने 40 जवानों को खोया था और इस हमे के बाद देश का एक नागरिक बड़े गुस्से था| मोदी सरकार ने देश को भरोसा दिलाया था की भारतीय सेना इसका मुँहतोड़ जवाब देगी और अब पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारत ने अपने ऊपर हुए हमले का बदला ले लिया है|
भारतीय वायु सेना के द्वारा की गई इस कार्यवाही से देश गौरवान्वित है और सोशल मीडिया पर भारतीय सेना को बधाई देने वालो का ताँता लगा हुआ है|