नमस्कार दोस्तों, ओमान की राजधानी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से अचानक धुंआ निकलने लगा। यह फ्लाइट कोचीन जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 442 के इंजन नंबर 2 से अचानक धुआ निकलने लगा, आग लगने के खतरे को देखते हुए फ्लाइट में सवार 140 यात्रियों को इमरजेंसी में विमान से निकाला गया। ओमान से जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक इस हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यात्री विमान से धुआं निकलने के बाद स्लाइड पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से बहार निकले, बता दे की मस्कट ओमान की राजधानी है, जहा यह हादसा हुआ है।
Air India Express Plane Catches Fire At Muscat Airport News in Hindi
ओमान के मीडिया हाउस से मिली जानकारी के मुताबिक “VT AXZ के तौर पर रजिस्टर्ड विमान, बी737-800 मस्कट में टेक-ऑफ के लिए पूरी तरह से त्यार था, लेकिन अचानक विमान के दो नंबर इंडियन में धुआं उठे लगा और बादमे पता चल की दो नंबर इंजन में आग लग गई है। हालांकि सभी यात्रियों (141+4 शिशुओं) को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया, हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार सभी यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग ले जाया गया है और उनकी वापसी के लिए राहत उड़ान का इंतज़ाम किया गया है।
Passengers evacuated via slides after smoke on Air India Express Muscat-Cochin flight IX-442, VT-AXZ.- There were 141 passengers plus 6 crew onboard and all are safe. #airindia pic.twitter.com/OtHERoQAoZ
— Utkarsh Singh (@utkarshs88) September 14, 2022
ओमान के एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान धुआं-धुआं हो गया, ऐसे नकाले 141 यात्री!
आपको बता दे की एयर इंडिया एक्सप्रेस की मस्कट-कोच्चि फ्लाइट जब उड़ान के दौरान रनवे पर मौजूद थी, उसी दौरान फ्लाइट में से धुआ निकलने लगा, जिसके बाद पता चलता है की विमान के 2 नंबर इंजन में आग लग गई है, जिसके बाद इमरजेंसी में यात्रियों को एयर स्लाइड के माध्यम से बाहर निकाला गया।अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इस हादसे के दौरान विमान में 141 यात्री और 6 लगो का चालक दल मौजूद था, सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
हो सकता था बड़ा हादसा!
गनीमत यह रही कि विमान के इंजन में आग रनवे पर मौजूद समय में ही लगी अगर यह हादसा हवा में हुआ होता तो कई लोगो की जान जा सकती थी। अभी तक पता नहीं चल पाया है की एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 442 के इंजन नंबर 2 में आग कैसे लगी ? इसके पीछे क्या कारण था इन सभी सवालों के जवाब जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।