Home सुर्खियां Air India Express Plane Catches Fire At Muscat Airport | ओमान के...

Air India Express Plane Catches Fire At Muscat Airport | ओमान के एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान धुआं-धुआं हो गया, ऐसे नकाले 141 यात्री!

नमस्कार दोस्तों, ओमान की राजधानी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से अचानक धुंआ निकलने लगा। यह फ्लाइट कोचीन जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 442 के इंजन नंबर 2 से अचानक धुआ निकलने लगा, आग लगने के खतरे को देखते हुए फ्लाइट में सवार 140 यात्रियों को इमरजेंसी में विमान से निकाला गया। ओमान से जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक इस हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यात्री विमान से धुआं निकलने के बाद स्लाइड पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से बहार निकले, बता दे की मस्कट ओमान की राजधानी है, जहा यह हादसा हुआ है।

Man Hijacks Plane in Mississippi, USA News in Hindi | अमेरिका के मिसिसिपी में शख्स ने प्लेन हाईजैक किया, वॉलमार्ट पर क्रैश करने की दी धमकी!

Air India Express Plane Catches Fire At Muscat Airport News in Hindi, Air India Express Plane in Fire Reason News Watch Video | ओमान के एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान धुआं-धुआं हो गया, ऐसे नकाले 141 यात्री!

Air India Express Plane Catches Fire At Muscat Airport News in Hindi

ओमान के मीडिया हाउस से मिली जानकारी के मुताबिक  “VT AXZ के तौर पर रजिस्टर्ड विमान, बी737-800 मस्कट में टेक-ऑफ के लिए  पूरी तरह से त्यार था, लेकिन अचानक विमान के दो नंबर इंडियन में धुआं उठे लगा और बादमे पता चल की दो नंबर इंजन में आग लग गई है। हालांकि सभी यात्रियों (141+4 शिशुओं) को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया, हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार सभी यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग ले जाया गया है और उनकी वापसी के लिए राहत उड़ान का इंतज़ाम किया गया है।

ओमान के एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान धुआं-धुआं हो गया, ऐसे नकाले 141 यात्री!

आपको बता दे की  एयर इंडिया एक्सप्रेस की मस्कट-कोच्चि फ्लाइट जब उड़ान के दौरान रनवे पर मौजूद थी, उसी दौरान फ्लाइट में से धुआ निकलने लगा, जिसके बाद पता चलता है की विमान के 2 नंबर इंजन में आग लग गई है, जिसके बाद इमरजेंसी में यात्रियों को एयर स्लाइड के माध्यम से बाहर निकाला गया।अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इस हादसे के दौरान विमान में 141 यात्री और 6 लगो का चालक दल मौजूद था, सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

हो सकता था बड़ा हादसा!

गनीमत यह रही कि विमान के इंजन में आग रनवे पर मौजूद समय में ही लगी अगर यह हादसा हवा में हुआ होता तो कई लोगो की जान जा सकती थी। अभी तक पता नहीं चल पाया है की  एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 442 के इंजन नंबर 2 में आग कैसे लगी ? इसके पीछे क्या कारण था इन सभी सवालों के जवाब जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Nasa Shares Incredible Pic Of Rainbow Coloured Planet | नासा ने शेयर की इंद्रधनुषीय रंगों वाले ग्रह की तस्वीर, जानिए ग्रह का नाम!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here