Home सुर्खियां Agra Double Murder Case | आगरा डूबल मर्डर हत्याकांड का दिल दहला...

Agra Double Murder Case | आगरा डूबल मर्डर हत्याकांड का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज आया सामने, जाने मामला!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Agra Double Murder Case के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आगरा के सुशील नगर स्थित ब्रह्मपुरी मोहल्ले में शुक्रवार को  वीभत्स तरीके से अंजाम दिए गए दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है। आगरा डबल मर्डर केस की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, वीडियो को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी ने शिवम पर एक के बाद एक 25 वार किए, यही नहीं उसकी मृत्यु होने के बाद भी वह उस पर वार करता चला गया। शिवम स्कूटर से आया था, आते ही तीनों आरोपी ने उसे चारों और से घेर लिया, जब गौरव के घर के बाहर खुद को घिरता देखकर शिवम बाहर की तरफ भागा, और आरोपी उसका पीछा करते हैं और पीछे से डंडे से मारते हैं, जिसके बाद वह जमीन पर गिर जाता है, वही पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात रिकॉर्ड हो जाती हैं।

Agra Double Murder Case News in Hindi | आगरा डूबल मर्डर हत्याकांड का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज आया सामने | Agra Double Murder Case Cctv Footage | आगरा डूबल मर्डर केस क्या है ?
Agra Double Murder

Agra Double Murder Case

शिवम ने उठने के प्रयास किया लेकिन सिर, हाथ और पेट पर प्रहार होने के कारण वह उठ नहीं पाया, सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जा सकता है कि शिवम जमीन पर मदहोश होकर पड़ा हुआ है, लेकिन तीनो आरोपी फिर भी उस पर वार करते रहे। आरोपी यही नहीं रुकते तीनो घर की तरफ जाते हैं। इसी तरह पूजा की जान ले लेते हैं। इस दौरान वहां पर 1 बच्चे समेत कई अन्य लोग वह मौजूद थे।

आगरा डूबल मर्डर हत्याकांड का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज आया सामने, जाने मामला!

आसपास खड़े लोगों में से कोई भी मदद करने आकर नहीं आया, क्योंकि तीनों आरोपियों के हाथ में हथियार मौजूद थे, वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग अपने घर से यह पूरा तमाशा देखते रहे, इलाके में इस कदर सनसनी फैल चुकी थी जब तक पुलिस नहीं आई तब किसी ने डेड बॉडी के पास आने की हिम्मत की।

आगरा पुलिस का कहना है कि डंडे गौरव और उसके पिता मदन के हाथ में थे, जबकि अभिषेक बांक लिए हुए था। पुलिस का यह भी कहना कि इस पूरे मामले में यह सीसीटीवी फुटेज अहम सबूत बनने वाला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी ने शिवम के परिजनों को जानकारी दी थी। गौरव पत्नी पूजा के शव के पास ही बैठा हुआ था।  जिसके चलते हैं शिवम के परिजन भी नहीं आए। पुलिस के पहुंचने के बाद ही वहां पर परिजन आये। आगरा डबल मर्डर केस में आगे क्या कुछ होता है, यह जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here