नमस्कार दोस्तों, त्रिपुरा से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि त्रिपुरा के अगरतला में एक शोरूम के कर्मचारी ने सैलरी मांगी तो मालिक ने उसकी इरोड से पिटाई कर दी, इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि शोरूम का मालिक शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी को थप्पड़ और लोहे की रॉड से पिटाई कर रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Agartala Showroom Video) होने के बाद, शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी ने अपने मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। तो चलिए विस्तार में जानते आखिरकार पूरा मामला क्या है ?
Agartala Showroom Employee Beaten Up Video Watch
त्रिपुरा पुलिस के मुताबिक पीड़ित का नाम सुरजीत है, जो आरोपी अपु साहा के शोरूम में काम करता था। पीड़ित का कहना है कि शोरूम के मालिक ने उसकी 3 महीने की सैलरी रोक रखी थी, जब वह अपने मालिक से 3 महीने की रुकी हुई सैलरी मांगने पहुंचा, तो मालिक ने अपने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर मेरे साथ बदतमीजी की और मेरे साथ मार पिटाई भी की जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। पीड़ित सुरजीत ने 7 नवंबर 2022 को पश्चिम अगरतला पुलिस थाने में अपने मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
शोरूम के मालिक से सैलरी मांगी तो मालिक ने कपड़े उतरवाकर रॉड से पीटा, वीडियो वायरल !
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे Agartala Showroom Employee Beaten Up Video में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि पीड़ित बार-बार रहम की गुहार लगाता है, लेकिन शोरूम के मालिक को अपने कर्मचारी पर बिल्कुल भी रहम नहीं आता और उसके साथ मारपीट आई करता रहता है। पीड़िता के तन पर कपड़े भी मौजूद नहीं है। लेकिन इसके बावजूद शोरूम का मालिक हाथ में लोहे की रॉड लेकर उसकी पिटाई कर रहा है, जब पीड़ित अपने आपको बचाने का प्रयास करता है तो शोरूम का मालिक अपने कर्मचारी के चेहरे पर थप्पड़ जड़ देता है।
Attention @Tripura_Police ! @YTFTIPRA have already taken up this matter with you ! We demand justice ! It breaks my heart to see treatment like this given to anyone ! Kindly Take action or I will personally come down to your station with my YTF warriors ! pic.twitter.com/ysOiiiSY5o
— Pradyot_Tripura (@PradyotManikya) November 8, 2022
इस घटना पर राजनीति भी शुरू हो गई है, जी हां दोस्तों आपको बता दें कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के आदिवासी संगठन भारतीय जनता जनजाती मोर्चा (BJJM) ने इस घटना की निंदा की है। पार्टी महासचिव डेविड देबबर्मा ने कहा कि आरोपी अपु साहा राजनीतिक रसूख दिखा रहा है। उसने अपने कर्मचारी को धमकी दी थी कि इस घटना के बारे में अगर वह किसी को बताता है तो उसे कहीं भी नौकरी नहीं मिलेगी। मैं जा रहा है कि शोरूम के मालिक अप्पू के नेताओं और पुलिस के साथ अच्छे संबंध है। इस घटना के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही वायरल खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।