Home सुर्खियां After Lockdown in Delhi: लॉकडाउन खुलने के बाद Delhi Metro में क्या...

After Lockdown in Delhi: लॉकडाउन खुलने के बाद Delhi Metro में क्या होंगे रूल

After Lockdown in Delhi: आज के जमाने में सोशल डिस्टेंस रखना काफी ज्यादा जरूरी हो गया है। social distance का साफ मतलब यह है कि भीलवाड़ा वाले इलाके में लोगों से दूरी बनाकर रखना। ऐसा करने से ना केवल आप अपनी सुरक्षा करेंगे इसके साथ साथ आप सामने वाले की भी सुरक्षा का पूरा ध्यान रख सकते हैं। आज की तारीख में social distance मेंटेन करने के लिए काफी सारे तरीके अपनाएं जा रहे हैं। इनमें से एक तरीका देश विदेश की मेट्रो ट्रेन में साफ देखने को मिल रहा है। यह तरीका क्या है इसके बारे में हम आगे चलकर आपके साथ जरूर शेयर करेंगे। इस जानकारी को जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

सॉरी शायरी और मैसेजेस – Sorry Messages in Hindi – Dekh News

After Lockdown in India: What Will be the Rule in Delhi Metro After the lockdown Opens, लॉकडाउन खुलने के बाद आपको दिल्ली की मेट्रो में करना होगा इन नियमों का पालन
After Lockdown in Delhi Metro

हम सब से पहले उन सवारियों के बारे में चर्चा करते हैं जो की मेट्रो ट्रेन में सीट पर बैठकर सफर करते हैं। आपको बता दें कि मेट्रो ट्रेन की सीट पर एक सीट छोड़कर सोशल डिस्टेंस का स्टीकर चिपकाया जा रहा है। इसका मतलब यह है कि सभी सवारियों को मेट्रो ट्रेन में यात्रा के दौरान 1 सीट छोड़कर बैठना पड़ेगा। आपको बता दें कि social distance maintain करने का यहां एक अच्छा उदाहरण है।

ओके का फुल फॉर्म क्या है – Ok ka Full Form in Hindi

After Lockdown in India: What Will be the Rule in Delhi Metro After the lockdown Opens, लॉकडाउन खुलने के बाद आपको दिल्ली की मेट्रो में करना होगा इन नियमों का पालन
After Lockdown in India

अब हम बात करने वाले हैं उन सवारियों के बारे में न्यू की मेट्रो ट्रेन में खड़े होकर सफर करते हैं। न्यूज़ और मीडिया में कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल रही है जिसमें मेट्रो ट्रेन की फर्श पर पैरों के पंजों के निशान बनाए जा रहे हैं। इसका मतलब यह है कि आप मेट्रो ट्रेन में केवल उसी जगह पर खड़े हो सकते हैं जहां पर पैरों के पंजों के निशान बने होंगे। इन सबके अलावा हर मेट्रो ट्रेन के बाहर और स्टेशनों पर मेट्रो कर्मचारी भी खड़े होंगे जो कि आप सभी को इन सभी नए rules regulation के बारे में पूरी जानकारी देंगे। हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Full Form of INDIA in Hindi – इंडिया & भारत का पूरा नाम क्या है? History

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here