नमस्कार दोस्तों, जयपुर से बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामना है, दोस्तों आपको बता दे की जयपुर के पॉश इलाके राजा पार्क के पास पंचवटी सर्किल के नज़दीक अंडर गारमेंट का व्यापार करने वाले व्यापारी को केक में बम भेजा गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया, साथ ही बम एक टीमबॉम्ब था, और धमकी भरे मैसेज के साथ 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। इस मामले की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली तुरंत मौका ए वारदात पर बीडीएस (बॉम्ब डिफ्यूज स्क्वाड) और डॉग स्क्वाड की टीम को भेज दिया गया, और बम को डिफ्यूज किया गया। अब इसकी जांच की जा रही है की यह एक असली बम था, या केवल डराने के लिए इसे त्यार किया गया था।
A Bomb Was Sent To A Businessman in a Cake Box in Jaipur News in Hindi
अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक शुक्रवार की शाम गारमेंट व्यापारी के पास एक अज्ञात व्यक्ति केक डिलीवर करने आया, जिसे व्यपारी ने लेने से इंकार कर दिया और फिर डिलीवरी ब्वॉय ने जवाहर नगर में पंचवटी सर्किल के पास बम वाले केक बॉक्स में बम को नाले के नज़दीक फेक दिया। केक बॉक्स में टाइमर भी लगा हुआ था, जैसे ही लोगो ने केक के डब्बे को खोल के देखा वह पहुंचा के रह गए, और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
लोगों द्वारा बताए गए स्थान पुलिस समेत कई उच्च अधिकारी मौका ए वारदात पर पहुंचे, इसी के साथ बीडीएस टीम और डॉग स्क्वाड को भी वहां बुलाया गया, किसी तरह टाइमर को बंद किया गया और बम में लगे चार तारो को काटा गया है और बम को डिफ्यूज किया गया। इसके बाद बम को जवाहर नगर थाने में कस्टडी में रखा गया है। पुलिस की टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की 4 दिनों में जयपुर में इंटरनेशनल मैच शुरू होने वाले है, और इस घटना ने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इस खबर पर आपकी क्या राय है हमे कमेंट करके जरूर बताएं।