9 Baje 9 Minutes Latest News Updates Fire in Jaipur Vaishali Nagar Due to Firecrackers: कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर पूरे विश्व में फैला हुआ है, इस वायरस की वजह से अब तक लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं कई हजार लोगों की इस वायरस के चलते हैं जान जा चुकी है ही नहीं कोरोनावायरस की वजह से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए भारत में लॉक डाउन लगाया हुआ है। लेकिन लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री कई प्रकार की नीतियां अपना रहे हैं। इसी के चलते नरेंद्र मोदी ने आज रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दिए, टॉर्च, फोन की फ्लैश लाइट इत्यादि को चलाने का भारत की जनता को आदेश दिया था, और लोगों को अपने घरों की लाइट 9 मिनट के लिए बंद रखने के लिए कहा गया था।
Jaipur Vaishali Nagar में लगी भयंकर आग
जिसका पूरे देश में पालन किया गया। देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना दिवाली की एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरें सामने आई है। जो लोगों में उत्साह बढ़ाता है। लेकिन इसी बीच एक दुखद खबर ही आ रही है कि जयपुर में स्टेज 1 बिल्डिंग में आग लग गई है। इसका मुख्य कारण रात को 9:00 बजे पटाखे चलाते से आग लगी है। यह आग जयपुर के वैशाली नगर इलाके में एक इमारत में लगी है।
Massive fire in a building in #Jaipur from bursting crackers for #9baje9mintues. Fire brigade have reached. Wish people are safe!#9बजे9मिनट Results into this…!!! pic.twitter.com/Ld3tr8yhT9
— Deshdeep Dhankhar (@Deshdeep_India) April 5, 2020
जयपुर के वैशाली नगर में यह आग उसी समय लगी जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने घरों की लाइट बंद कर कर दीया और मोमबत्ती जलाने का आदेश दिया था। लेकिन आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपक और मोमबत्ती जलाने के लिए कहा था, लेकिन कुछ लोगों ने रात 9:00 बजे पटाखे जलाना शुरू कर दी है, इसके चलते हैं जयपुर में स्थित विशाली नगर इलाके में भयंकर आग लग गई। यह पहला मामला सामने आया है जो कोरोना तिवारी के चलते आग लगी है। आग इतनी भयंकर थी जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग को बुलाना पड़ा, जयपुर में लगी आग की तस्वीरें और वीडियो आप ऊपर देख सकते हैं। कोरोना वायरस और तेज दुनिया से जुड़ी ताजा खबर जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Corona tiwari u r sure .