नमस्कार दोस्तों, गुजरात से सड़क हादसे (Gujarat Road Accident) की दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल शहर में बुधवार को सुबह तेज रफ्तार से जा रही एक निजी लग्जरी बस ने वहां खड़ी राज्य परिवहन (एसटी) की बस को टक्कर मार दी जिससे उसके आगे खड़े पांच लोगों की कुचल कर मृत्यु हो गई, गुजरात पुलिस ने यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की है।
Gujarat Gandhinagar Road Accident News
कलोल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह दुखद दुर्घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ था, बता दे की एक स्थानीय बस अड्डे के पास यह हादसा हुआ है, यह कुछ यात्री बस का इंतज़ार कर रहे थे। वही खड़े अन्य लोगो ने बताया की वहां खड़ी राज्य परिवहन की बस में एक तेज रफ्तार लग्जरी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद राज्य परिवहन तेजी से आगे किसकी और उस बस के आगे 5 लोग खड़े हुए थे जो बस के नीचे कुचल गए।
गुजरात में दो बसों की टक्कर से 5 लोग कुचले गए, सभी कर रहे यही बस का इंतज़ार!
अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं जिसमें से कुछ को गंभीर चोट आई है, सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने सभी डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
ड्राइवर की हुआ ग्रिफ्तारी?
लग्जरी बस ने राज्य परिवहन बस को कैसे टक्कर मार दी? पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है, अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है की लग्जरी बस ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है या फिर नहीं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।