Home सुर्खियां 4 Women killed in Stampede in Tamil Nadu | साड़ी बांटने के...

4 Women killed in Stampede in Tamil Nadu | साड़ी बांटने के दौरान मची भगदड़ में 4 बुजुर्ग महिला की गई जान, 11 महिला घायल!

नमस्कार दोस्तों, तमिलनाडु से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले में वानियामबाडी के पास भगदड़ में चार  बुजुर्ग महिलाओं की जान चली गई है, और 11 अन्य महिलाएं घायल हो गई है। अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक यह भगदड़ उस दौरान हुई जब साड़ी वितरण कार्यक्रम चल रहा था। तिरुपत्तूर के एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वानियामबाडी में थाईपुसम के अवसर पर आज एक व्यक्ति द्वारा मुफ्त ‘वेश्टि’ और साड़ियां बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। साड़ियां लेने के लिए टोकन बांटे जा रहे थे, इसी दौरान अचानक भगदड़ मच जाती है, जिसमें 4 महिलाओं ने अपनी जान गवा दी।

Gang Rape With 3 Year Old Girl in Delhi | दिल्ली के फतेहपुर में 3 साल की मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप, जाने पूरा मामला!

4 Women Killed, 11 Others Injured in A Stampede Near Vaniyambadi in Tamil Nadu's Tirupattur District News in Hindi | साड़ी बांटने के दौरान मची भगदड़ में 4 बुजुर्ग महिला की गई जान, 11 महिला घायल!

4 Women killed in Stampede in Tamil Nadu

इस घटना पर तमिलनाडु के  सीएम एमके स्टालिन ने दुख जाहिर करते हुए, भगदड़ में जिन महिलाओं की जान गई है उनके परिजनों को ₹200000 लाख सहायक राशि देने की घोषणा की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थाईपूसम उत्सव के दौरान मुफ्त में साड़ियां बाटी जाती है, इन साड़ियों को पाने के लिए 1000 से अधिक महिलाएं वहां पर पहुंची थी। अगर आपको नहीं मालूम कि यह त्योहार क्या है तो आपको बता दें कि थाईपुसम हिंदू तमिल समुदाय द्वारा थाई के तमिल महीने में पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला एक त्योहार है, जो कि तमिलनाडु में काफी लोकप्रिय है।

साड़ी बांटने के दौरान मची भगदड़ में 4 बुजुर्ग महिला की गई जान, 11 महिला घायल!

इससे पहले एक प्राइवेट संगठन ने घोषणा की थी कि वह थाईपूसम के मौके पर  महिलाओं को महंगी साड़ियां बाटेंगे, इन्हीं साड़ियों को लेने के लिए भारी संख्या में महिलाएं एकत्रित हो गई, भीड़ एकत्रित होने के बाद अचानक भगदड़ मच गई, घायलों को हस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान चार बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गई, वही काफी लोग घायल हुए है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है, खबरे सामने आ रही है की कुछ की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।

किसकी लापरवाही?

तमिलनाडु पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार यह भगदड़ क्यों मची, इस दुखद घटना के बाद प्रशासन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि किसकी लापरवाही के चलते हादसा हुआ है ? आपको क्या लगता है किसकी लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है ? देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे?

Software Engineer Commits Suicide in Noida | नोएडा के सेक्टर 168 में गोल्डन पाम सोसायटी की 20वीं मंजिल से कूदकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here