नमस्कार दोस्तों, झारखंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बच्चे की मृत्यु के बाद सदमे में आए एक परिवार के 4 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या (Family Attempted Mass Suicide in Dhanbad) करने का प्रयास किया। सभी लोगों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। अभी जो जानकारों सामने आ रही है उसके मुताबिक बरवाअड्डा थाना के पांडे बरवा निवासी टीपन महतो, उसकी पत्नी दुखिया देवी, बड़ी बेटी गीता देवी और संगीता देवी ने जहर खाया है।
Family Attempted Mass Suicide in Jharkhand’s Dhanbad News in Hindi
टीपन महतो की पत्नी दुखिया देवी पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि उसकी बड़ी बेटी गीता की शादी कुंडली में हुई थी। उसकी 3 महीने की एक बच्ची भी थी, बच्चे की तबीयत कुछ समय से खराब चल रही थी। लेकिन गीता के ससुराल वालों ने बच्चे का इलाज नहीं करवाया, अपनी बच्ची के इलाज के लिए वह अपने मायके लौट आई पर अपने पिता को अपनी बच्ची का इलाज करवाने के लिए बोला।
झारखंड के धनबाद में एक ही परिवार के 4 लोगो ने सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया, जाने कारण!
इसके बाद युवती के पिता बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसे वापस बरवाअड्डा लाया गया और उसके शव को दफन कर दिया गया। परिवार वालों के लिए यह सदमा बर्दाश्त करना काफी मुश्किल हो रहा था।
ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू
गांव वालों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस हादसे के बाद परिवार वालों ने तकरीबन 3 दिनों से खाना पानी छोड़ दिया था, पूरा परिवार इस हादसे के बाद केवल रोए जा रहा था। इसी सदमे के कारण परिवार के 4 लोगों ने सोमवार की रात एक साथ जहर खा लिया। टीपन महतो की पत्नी दुखिया देवी की स्थिति ठीक है मगर बाकी लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान और परेशान है। पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।