Home सुर्खियां 4 Indians killed in Dubai Building Fire: 4 भारतीय समेत, पाकिस्तानी और...

4 Indians killed in Dubai Building Fire: 4 भारतीय समेत, पाकिस्तानी और नाइजीरियाई के लोगो की गई जान, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी?

नमस्कार दोस्तों, दुबई से भारतीयों से जुड़ी दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुबई की एक अपार्टमेंट इमारत में आग लग जाने से कम से कम 16 लोगों की मृत्यु (4 Indians killed in Dubai building fire) हो गई है, इस दुखद हादसे में केरल के एक दंपति समेत चार भारतीय शामिल थे। रविवार को यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की गई है।

3 killed in Fire in Hyderabad: हैदराबाद के कुशाईगुड़ा इलाके में स्थित लकड़ी के डिपो में  लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 3 लोगों की मृत्यु!

4 Indians killed in Dubai Building Fire News in Hindi, Dubai Fire News, Indian Death in Dubai Fire | 4 भारतीय समेत, पाकिस्तानी और नाइजीरियाई के लोगो की गई जान, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी?

4 Indians killed in Dubai Building Fire

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुबई सिविल डिफेंस ऑपरेशंस रूम को शनिवार अपराह्न 12 बजकर 35 मिनट पर दुबई के अल रास की एक इमारत में  अचानक भीषण आग लग गई, यह भीषण आग इमारत की चौथी मंजिल पर लगी थी, जो देखते ही देखते फैलती चली गई।

भारतीय समेत, पाकिस्तानी और नाइजीरियाई के लोगो की गई जान !

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुबई सिविल डिफेंस मुख्यालय के एक दल ने  घटनास्थल पर पहुंचकर इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला, दमकल विभाग के कई कर्मचारी और कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुबई पुलिस मुर्दाघर में मौजूद एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता नसीर वाटनपल्ली के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में केरल के एक दंपति सहित चार भारतीय शामिल थे। इमारत में काम करने वाले तमिलनाडु के दो पुरुष और केरल के एक दंपत्ति समेत चार भारतीयों की इस हादसे में मृत्यु हो गई है।

दुबई पुलिस का दावा इमारत में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी?

इसी के साथ इस हादसे में तीन पाकिस्तानी और एक नाइजीरियाई महिला की मृत्यु हो गई है। अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है। वह दुबई की पुलिस का कहना है कि इमारत में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Pak Minister Mufti Abdul Shakoor Accident: पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री मुफ्ती अब्दुल शकूर की एक्सीडेंट में गई जान, 5 लोग ग्रिफ्तार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here